Advertisement

Updated November 23rd, 2018 at 14:31 IST

कांग्रेस पर बरसे संबित पात्रा, कहा- 'राहुल जी सिद्धू को इमरान खान की कैबिनेट में भेज दें'

चुनाव के मद्देनज़र देश में राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी तेज होती जा रही है. कई मसलों पर कांग्रेस को घेरते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने खूब खरी-खोटी सुनाई है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चुनाव, सियासत, दांव-पेंच, वार-पलटवार, रणनीति और सरगर्मी... राजनीति से जुड़े न जाने ऐसे कितने शब्द हैं जिसके बारे में जितना विस्तार से बताया जाए, कम ही पड़ जाएगा. ये भारतीय राजनीति के कुछ अहम पहलू हैं जिसके बिना इस महकमें में सब-कुछ मानो नामुंकिन सा हो जाता है. चुनाव के मद्देनज़र देश में राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर जोरदार हमला कर रही हैं. 

कई मसलों पर कांग्रेस को घेरते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. पात्रा ने हाल ही में सामने आए कांग्रेस नेता कमलनाथ के मुसलमान वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की जातिवाद, धर्म की राजनीति की पराकाष्ठा है. कांग्रेस धर्म और जाती के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है. कमलनाथ के बयान का जिक्र करते हुए संबित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में हो रहे चुनाव में बहुत बुरी तरह आ रही है. इसी के चलते उनके नेता बौखला गए हैं और ऐसे अनर्गल बयान देते फिर रहे हैं. ऐसे तो कांग्रेस को 90 प्रतिशत मुसलमान वोट चाहिए और वहीं सीपी जोशी जी हिंदू बनने की चाहत में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं.

इस दौरान पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस की एक ही स्ट्रैटिजी है कि 90 प्रतिशत सम्मानित मुसलमानों भाईयों को इकट्ठा करो. 90 प्रतिशत मुसलमान एक तरफ हो जाएं और हिंदुओं का बांट दो. जाति के आधार पर हिंदुओ को बांटकर और मुसलमानों को इकट्ठा कर दो.'

वहीं कांग्रेस नेता राजबब्बर के बया की निंदा करते हुए पात्रा ने कहा कि देखिए चाहें किसी की भी मां हो. किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के किसी भी लीडर की मां हो मैं उनके चरणों को स्पर्श करते हुए कहता हूं कि वो दीर्घायु हों. 200 साल तक की उनकी आयु हो. आप प्रधानमंत्री जी की मां के आयु के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा, 'PM मोदी जी की मां का मजाक आप मध्यप्रदेश की पावन धरती पर आकर उड़ा रहे हैं. यहां नर्मदा में के चरणों में हर कोई बैठा हुआ है. मां के प्रति सम्मान है. हर घर में मां का सम्मान और यहां मां का अपमान... ये मध्यप्रदेश नहीं सहेगा. राहुल जी इस तरह के शब्दों का प्रयोग आपके नेता को नहीं करना चाहिए.'

इसके बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया. सिद्धू पर बरसते हुए पात्रा ने बोला, 'मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू भोपाल में क्या कर रहे हैं. वो इमरान खान की कैबिनेट में क्यों नहीं हैं ?  रह-रह कर इमरान खान-इमरान खान-इमरान खान,.. कमर बाजवा-कमर बाजवा, पाकिस्तान-पाकिस्तान इस तरह का जो आलाप नवजोत सिंह सिद्धू कर रहे हैं.' 

उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्होंने कहां कि ये जो करतारपुर कॉरिडोर का बॉर्डर है वो तो पाकिस्तान के कारण खुला है. जबकि कल हिंदुस्तान की कैबिनेट ने ये फैसला लिया. और खुशखबरी सबके सामने रखी. उसपर जो पाकिस्तान और कमर बाजवा जो पाकिस्तान के आर्मी का चीफ है जिसके कारण हिंदुस्तान में आतंकवाद फैल रहा है. उसकी पीठ थपथपा रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू. 

पात्रा ने बोला, 'सिद्धू जी थोड़ा तो शर्म करो. जिस देश का खाते हो उसी के खिलाफ गाते हो. आप कह रहे थे कि 2 दिनों में पाकिस्तान ने जो मुझे दिया है वो जन्म से मुझे हिंदुस्तान ने नहीं दिया है. थोड़ा शर्म करना चाहिए सिद्धू जी को फिर भी उन्हें पाकिस्तान अच्छा लगता है तो मैं राहुल गांधी जी से दर्ख्वास्त करूंगा सीपी जोशी जी को तो आप बर्खास्त कर ही रहे हैं. लगे हाथ आप नवजोत सिंह सिद्धू जी को भी कांग्रेस पार्टी से मुक्त करिए और इमरान खान के कैबिनेट में युक्त करने के लिए उनको पाकिस्तान भेज दीजिए. वैसे भी उन्हें बाजवा जी को किस करने का मन कर रहा था. राहुल गांधी जी उन्हें पाकिस्तान भेजे दे वो बाजवा को किस करते रहेंगे.'

जाहिर है राजनीतिक पारा गरम है. ऐसे हालात में कांग्रेस की राहें और मुश्किल हो सकती हैं.

Advertisement

Published November 23rd, 2018 at 14:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo