Advertisement

Updated January 17th, 2019 at 16:03 IST

अमित शाह के स्वास्थ्य पर BK हरिप्रसाद के बेतुके बयान पर संग्राम, BJP भड़की तो कांग्रेस ने ऐसे दी सफाई

बीके हरिप्रसाद ने सभी गरिमा को ताख पर रखकर अमित शाह की तबीयत में गंदा कमेंट करके हुए ये बोल दिया कि उन्हें सुअर का जुकाम" हुआ है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कर्नाटक में सियासी 'नाटक' खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विधायकों की दावेदारी और खेमेबाजी को लेकर छिड़े घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी के सांसद के बेतुके बयान पर बवाल मच गया है. दरअसल कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सेहत को लेकर भद्दा कमेंट किया. जिससे राजनीति में अचानक से भूचाल आ गया.

राजनीति में जुबानी वार-पलटवार का दौर तो आम बात है लेकिन जब ये बयानबाजी सभी मार्यादा को छलनी-छलनी कर देता है तो राजनीतिक युद्ध का आगाज होना लगभग तय हो जाता है. बीके हरिप्रसाद ने सभी गरिमा को ताख पर रखकर अमित शाह की तबीयत में गंदा कमेंट करके हुए ये बोल दिया कि उन्हें सुअर का जुकाम" हुआ है. इस भद्दे कमेंट के बाद बीजेपी भड़क गई और कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पार्टी की तरफ से सफाई दी है. बीके हरिप्रसाद पर कुछ भी बोलने से बचते हुए उन्होंने कहा, ''मानसिकता का अगर जिक्र होता है कि कैसे कोई भूल सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने किस तरह का परिचय दिया है जब कोई भी विपक्ष का नेता बीमार हुआ है. लेकिन हम ऐसी मानसिकता का परिचय नहीं देंगे. भगवान करे कि वो जल्द से स्वस्थ्य हो जाएं.''

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का सीधे तौर पर एक स्टैंड है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. हमारी पार्टी इस बयान का समर्थन नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही अमित शाह जी और अरुण जेटली के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ट्वीट करके कामना की है. आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे विरोधी पूरी तरह से स्वस्थ्य रहें.. वो मन से और तन से पूरी तरह स्वस्थ्य रहे जिससे चुनाव में हमें मुकाबला करने में खुशी होगी.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''क्या ये प्यार है.. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी प्यार की परिचायक है. क्या ये प्यार है. ऐसा गंदा कमेंट करके उन्होंने अपनी असलियत बता दी है. कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.''

पात्रा ने कहा कि देश के लोग सबकुछ देख रहे हैं. और वो जवाब दे देंगे.

वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस मसले पर अपना पक्ष रखते हुए बोला कि उनके साथ प्रॉब्लम है कि वो हिंदी भाषी नहीं है. हो सकता है कि उन्हें हिंदी का बेहतर ज्ञान नहीं है उन्होंने अनजाने में बोला होगा लेकिन हम सब लोगों को भाषा की मर्यादा हमेशा रखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह की सेहत पर कांग्रेस सांसद का भद्दा कमेंट, पीयूष गोयल बोले - कांग्रेसियों की मानसिक बीमारी का इलाज मुश्किल

बता दें, बीके हरिप्रसाद ने कहा कि अमित शाह को "सुअर का जुकाम" हुआ है और उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है, अगर कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो अमित शाह को गंभीर बीमारी होगी. हालांकि जेडीएस ने हरिप्रसाद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है. मैं इसकी निंदा करता हूं. 

वहीं बीजेपी कर्नाटक ने भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद के बयान की आलोचना की है.

 

Advertisement

Published January 17th, 2019 at 15:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo