Advertisement

Updated May 21st, 2022 at 15:11 IST

'बेरोजगारी की वजह से बढ़ रहे रेप के मामले' सीएम गहलोत के इस बयान को BJP ने बताया 'शर्मनाक'

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सीएम के बयान को 'बेहद शर्मनाक' करार दिया था।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

बेरोजगारी को रेप से जोड़ने वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। गहलोत ने शुक्रवार को उस समय हलचल मचा दी जब उन्होंने कहा कि बलात्कार और अन्य अपराधों के बढ़ते मामले 'नौकरियों की कमी' से लोगों की हताशा के कारण हैं। बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजस्थान के सीएम को फटकार लगाई और इसे राज्य में बलात्कार के मामलों की बढ़ती संख्या के लिए दोषमुक्ति की वजह करार दिया।

पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, "रेप मामलों को छुपाने का प्रयास! राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से रेप होते हैं, वैसे राजस्थान में बेरोजगारी एक साल से अधिक समय से 20% से ऊपर है, लेकिन यह चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा, "शांतिलाल धारीवाल कहते हैं, 'राजस्थान बलात्कार में नंबर 1 है क्योंकि यह मर्दों का प्रदेश है'।"

इसके अलावा, पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर मामले में दोष से बचने का आरोप लगाया और राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ बलात्कार के आरोप का भी उल्लेख किया।  पूनावाला ने लिखा, “पहले सीएम गहलोत ने कहा कि बलात्कार के अधिकांश मामले फर्जी थे और फिर से एक बलात्कारी बचाओ आंदोलन है। एक मंत्री के बेटे (महेश जोशी के) और विधायक मीना के बेटे पर रेप के गंभीर आरोप हैं.. क्या वे बेरोजगार थे?” उन्होंने आगे सवाल किया कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कैंपेन शुरू करने वाली प्रियंका वाड्रा इस मामले में चुप क्यों हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा, "लड़की हूं लड़ सकती हूं" प्रियंका वाड्रा कहां हैं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सीएम के बयान को 'बेहद शर्मनाक' करार दिया था।

अशोक गहलोत ने बढ़ती बेरोजगारी को रेप से जोड़ा

गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को बलात्कार के मामलों की संख्या में वृद्धि से जोड़ते हुए कहा, 'बेरोजगारी के कारण अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि बेरोजगार युवा हताशा में जी रहे हैं। जब एक आदमी निराश होता है, तो वह ड्रग्स करता है, और अपराध करता है। अपराध और बलात्कार की घटनाओं को कम करना है तो रोजगार बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : NSE Scam: कई शहरों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर CBI कर रही छापेमारी, दलालों की होगी जांच

Advertisement

Published May 21st, 2022 at 15:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
7 घंटे पहलेे
12 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo