Advertisement

Updated November 10th, 2018 at 17:39 IST

अमित शाह का कांग्रेस पर चौतरफा हमला, कहा- 'कांग्रेस स्कैम और भ्रष्टाचार से लिप्त है'

अमित शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ का परिवर्तन देखकर आंखें चकाचौंध हो जाती हैं. विपक्षी क्या छत्तीसगढ़ का भला करेंगे, उनके पास ना नेता है ना नीति है.' 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. वहीं शुक्रवार को तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. राजनीतिक पार्टियां जनता तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.

अमित शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ का परिवर्तन देखकर आंखें चकाचौंध हो जाती हैं. विपक्षी क्या छत्तीसगढ़ का भला करेंगे, उनके पास ना नेता है ना नीति है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ विकास की राह पर है.. क्या आप भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी चाहते हैं या फिर विकास और गुड गवर्नेंस के लिए काम कर रही भाजपा को? उन्होंने कहा, 'कांग्रेस स्कैम और भ्रष्टाचार से लिप्त है.. उनके पास कोई अच्छा नेता भी नहीं है.. डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी है.

बता दें, इससे पहले अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कहा था कि 'जीस पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई पड़ती हो.. नक्सलवाद क्रांति का माध्यम दिखाई पड़ता हो .. वो पार्टी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकती है. अमित शाह ने कहा था, पिछले 15 वर्षों से राज्य के विकास के लिए अथक काम करना एक बड़ी चुनौती है. मुझे विश्वास है कि भाजपा लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी.

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि, अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोग फर्जी वादों को करके छत्तीसगढ़ में वोटों को खरीदने में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री को बिना बात के घमंड है. मुझे बताओं साल 2013 में किए किस वादे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पूरा किया है?

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गंधी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘‘पिछले चार-पांच सालों में मोदी जी ने 15 सबसे धनी लोगों को 3.5 लाख करोड़ रुपया दिया. जबकि देश में मनरेगा योजना चलाने के लिए सालाना 35,000 करोड़ रुपए की जरूरत होती है, उन्होंने उस राशि का दस गुना धन 15 चुनिंदा उद्योगपतियों का माफ कर दिया है.’’

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होगा . चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.

Advertisement

Published November 10th, 2018 at 17:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo