Advertisement

Updated October 29th, 2020 at 12:40 IST

मायावती के बयान पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह, 'जनता का समर्थन BJP के साथ'

मायावती ने ऐलान किया कि 'राज्यसभा चुनावों में हम सपा प्रत्याशियों को हराने के लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे।'

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement


उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर मचे हलचल के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि वह सपा प्रत्याशियों को को हराने के लिए भाजपा को भी वोट सकते हैं। इसपर योगी सरकार के प्रवक्ता और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ''इन लोगों के पास अब कोई चारा नहीं है आपस में लड़ने के अलावा। BJP से लड़ने की क्षमता नहीं है। दोनों अपनी अपनी गलती गिनवाते रहे। लेकिन एकतरह कि गलती जो दोनों ने की है की जनता को लूटा है उसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। और रही बात हमें समर्थन करने की तो BJP खुद में सक्षम है जनता का समर्थन BJP को है। 

दरअसल,  राज्य सभा उम्मीदवार के खिलाफ बसपा विधायकों के बगावत पर मायवती ने ने स्पष्ट कहा है कि राज्यसभा चुनावों में हम सपा प्रत्याशियों को बुरी तरह हराएंगे। इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे।

उन्होंने कहा 'आज इस बात का फिर से खुलासा करना चाहती हूं की जब इस बार सपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ने का गठबंधन हुआ हमारी पार्टी जी जान से जीताने में जूट गई। इस घटना को भूलाते हुए हमनें फिर भी लोग सभी का चुनाव लड़ा लेकिन पारिवारिक लड़ाई के चलते हारे। चुनाव के नतीजा आने के बाद इनका रवैया जो देखा। उससे लगा क 2जून 1995 केस को वापस लेकर गलत फैसला ले लिया हमनें जल्दबाजी में। कल दलित विरोधी चेहरा दिखा ।

सपा सरकार में मेरी हत्या का षड्यंत्र था..

मायावती ने कहा कि एक उद्योगपति को राज्यसभा में पहुंचाने के लिए हमारे 7 विधायकों को तोड़ा लेकिन कामयाब नहीं हुए। हम ऐलान करते है की mlc चुनाव में BSP जैसे को तैसा हष्र करेगी। और इनको हराने के लिए चाहे BJP को ही वोट देना पड़े हम देंगे। इनको हराने के लिए कुछ भी करेंगे आगे।

बता दें, राज्यसभा चुनाव से पहले बीएसपी के विधायकों ने बगवात कर अखिलेश यादव के खेमें में चले गए। इससे पहले यूपी में हो रहे राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी रामजी गौतम  के प्रस्तावक बने 10 विधायकों में से 5 ने आज प्रस्ताव के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया था।  बसपा के असलम चौधरी, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दिकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था। इसके बाद बागी विधायकों में सुषमा पटेल और वंदना सिंह का भी नाम जुड़ गया था।

Advertisement

Published October 29th, 2020 at 12:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo