Advertisement

Updated October 3rd, 2021 at 13:25 IST

बिहार: नीति आयोग की स्वास्थ्य आंकड़ों पर RJD का हमला, तेजस्वी बोले- ‘CM को विकास में कोई रुचि नहीं’

नीति आयोग की स्वास्थ्य आंकड़ों में बिहार के पिछड़ने के बाद से ही वहां की सियासी में सरगर्मी तेज हो गई गई।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

नीति आयोग (NITI Aayog) की स्वास्थ्य आंकड़ों में बिहार के पिछड़ने के बाद से ही वहां सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बिहार की रेटिंग सबसे नीचे होने के कारण विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठा रही है। राज्य के विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार आंकड़ों को लेकर सीएम पर निशाना साध रहे हैं। मीडियकर्मियों से बातचीत करते हुए राजद नेता ने कहा- 'हमने कहा था कि यह थके हुए मुख्यमंत्री हैं। इनसे बिहार संभल नहीं रहा। इनको बिहार संभालने में, बिहार के लोगों की तरक्की में और न ही बिहार को आगे बढ़ाने में कोई रुचि है, बल्कि इनको बस अपनी कुर्सी बचानी है।' 

बता दें की बिहार की स्वास्थ्य प्रणाली पर नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार सबसे नीचे पायदान पर हैं। वहीं पुडुचेरी ने इस रिपोर्ट में सबसे ऊपर है। 

ये भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू, निगाहें भवानीपुर सीट पर

स्वास्थ्य आंकड़ों में पुडुचेरी ने मारी बाजी; बिहार सबसे नीचे 

गौरतलब है की NITI Aayog ने गुरुवार को भारत में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) के 707 से अधिक अस्पतालों की स्थिति का डेटा तैयार किया। जिसमें जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था जैसे की अस्पतालों में मरीज के हाल, बेड की संख्या, दवाइयों की उपलब्धि आदि पर रिपोर्ट बनाई गई। जिसमें पुडुचेरी ने पहले स्थान पर रहकर स्वास्थ्य बेहतर व्यवस्था आंकड़ों में बाजी मारी है।

ये भी पढ़ें :  तेज प्रताप का दावा- लालू यादव को दिल्ली में बना लिया गया है 'बंधक'; इशारों में तेजस्वी पर साधा निशाना

वहीं बिहार को सबसे नीचे की रैंकिंग हासिल हुई। नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर अस्पताल के बेड की औसत सबसे संख्या सबसे कम दर्ज किया गया था जो प्रस्तावित संख्या से काफी कम था। बिहार के अलावा 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक जिला अस्पताल में बेड की औसत संख्या को बनाए रखने में विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू, निगाहें भवानीपुर सीट पर

Advertisement

Published October 3rd, 2021 at 13:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo