Advertisement

Updated April 6th, 2023 at 21:55 IST

Nalanda में मारे गए गुलशन पर RJD MLA का बयान- 'मस्जिद नहीं, हिंदुओं में से किसी ने मारी गोली'

Biharsharif Violence: अपने समुदाय का बचाव करते हुए राजद विधायक Nehaluddin ने आरोप लगाया कि समाज में अराजकता फैलाने के लिए उन्हीं (हिंदू पक्ष) के लोगों ने उसकी हत्या की होगी।

Reported by: Dalchand Kumar
Nalanda Violence
Nalanda Violence | Image:self
Advertisement

Ram Navami Violence : बिहार के नालंदा में हिंसा के दौरान हुई गुलशन कुमार की मौत पर Rashtriya Janata Dal के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। हिंसा में युवक की मौत से सरकार में सहयोगी RJD के विधायक बिल्कुल ही अनजान हैं। MLA Mohammad Nehaluddin ने कहा कि उस युवक के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। साथ ही अपने समुदाय का बचाव करते हुए राजद विधायक ने आरोप लगाया कि समाज में अराजकता फैलाने के लिए उन्हीं (हिंदू पक्ष) के लोगों ने उसकी हत्या की होगी।

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने कहा कि नालंदा में मौत हुई होगी, पर मैं नहीं जानता हूं। हां सुना है कि वहां मर्डर हुआ है। उस युवक के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मस्जिद के पीछे से गोलीबारी के दावे पर विधायक ने कहा कि ये क्यों नहीं माना जाना चाहिए कि उन्हीं लोगों (हिंदू पक्ष) ने उसे गोली मारी हो। किसने देखा कि मस्जिद की तरफ से गोली मारी गई। 

हिंसा के लिए BJP-RSS जिम्मेदार: RJD

राजद विधायक ने कहा कि ये हो सकता है कि उन्हीं (हिंदू पक्ष) में से किसी ने गुलशन को गोली मारी हो, कोई अपना उल्लू सीधा करना चाहता हो। नेहालुद्दीन ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस जिम्मेदार ठहराया है।

बम वाले बयान पर पलटे विधायक

इस दौरान राजद विधायक नेहालुद्दीन अपने बम वाले बयान से भी पलट गए। नेहालुद्दीन ने सासाराम में बम बनाए जाने पर कहा था कि लोग आत्मरक्षा में बम बना रहे थे। अब रिपब्लिक भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था। विधायक ने कहा, 'बम बनाना बिल्कुल भी जायज नहीं है। कानून के मुताबिक बम बनाने वालों को सजा होनी चाहिए।'

यह भी पढे़ं: नालंदा, सासाराम हिंसा पर Bihar विधानसभा में जोरदार हंगामा, BJP का सवाल- 'सरकार चुप क्यों?'

बिहारशरीफ में हुई गुलशन की हत्या

रामनवमी के मौके पर नालंदा के बिहारशरीफ में हिंसा के दौरान गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि बिहारशरीफ के लहेरी थानाक्षेत्र में दंगाइयों की गोलीबारी में 18 साल के गुलशन कुमार घायल हुआ था। जब उसे अस्पताल ले जाया दया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से गुस्साए लोगों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की गई थी। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था।

यह भी पढे़ं: Sasaram: FSL टीम के हाथ लगा एक्सप्लोसिव, बम बनाने के दूसरे सामान; क्या दंगों में इस्तेमाल की थी तैयारी?

Advertisement

Published April 6th, 2023 at 21:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo