Advertisement

Updated October 16th, 2018 at 13:57 IST

बिहार: CM नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को बनाया JDU का उपाध्यक्ष

जनता दल (यूनाईटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

जनता दल (यूनाईटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इस नियुक्ति से प्रशांत किशोर एक तरह से पार्टी में दूसरे सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं. चुनावी रणनीतिकार के रूप में कई पार्टियों के लिए काम कर चुके किशोर हाल ही में बिहार में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे. किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. जद (यू) प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि किशोर की नियुक्ति से पार्टी को अपना जनाधार व्यापक बनाने में मदद मिलेगी. 

सियासी जोड़तोड़ के महारथी माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने कुछ महीने पहले ही जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू की राज्य कार्यकारणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. बता दें, नीतिश कुमार उन्हें पार्टी का भविष्य पहले ही बता चुके हैं. प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने के बाद से ही ऐसा कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी और सरकार के कार्यशैली में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें, 41 साल के प्रशांत किशोर बिहार के बक्सर जिले के निवासी हैं.

जेडीयू की होगी कायाकल्प...

बिहार की एनडीए सरकार में अलग तरह की गवर्नेंस देखने को मिल सकती है. जैसे वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह अमित शाह के साथ मतभेद होने के बाद उन्होंने बीजेपी से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

सीट बंटवारे में निभा सकते हैं अहम रोल

जैसा कि उनके पास बीजेपी और कांग्रेसी जैसी बड़ी पार्टियों के साथ काम करने का अनुभव है.. तो ऐसी स्थिती में नीतीश के पास प्रशांत कुमार के रूप में एक ऐसा व्यक्ति होगा जो 2019 के लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी से माथापच्ची कर सके, क्योंकि सीटों के मतभेद को लेकर अभी भी दोनों पार्टियों में एक आम राय नहीं बन पाई है. सूत्र बताते हैं कि प्रशांत को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी के साथ नीतिश कुमार के कैबिनेट मंत्रियों को सलाह देने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: चप्पल उछाले जाने पर नीतीश ने कहा : बहुत से लोग प्रचार के चक्कर में उटपटांग काम करते हैं

Advertisement

Published October 16th, 2018 at 13:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo