Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 22:45 IST

LJP में फूट: सीएम नीतीश कुमार ने चिराग के बयान पर किया पलटवार, बोले- 'ये उनका आंतरिक मामला'

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''इसमे हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है। ये उनका आंतरिक मामला है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


 लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहते हैं।  एलजेपी में फूट को लेकर भी चिराग सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा दिया। इसपर नीतीश कुमार ने खुद मंगलवार को सफाई दी है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''इसमे हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है। ये उनका आंतरिक मामला है। हम पर कोई (चिराग पासवान) इसलिए बोलता है कि पब्लिसिटी मिलती है। हम लोगों को कोई मतलब नहीं है। हमने इसपर कभी कुछ नहीं बोला है। ये आपस का मामला है। बिहार के सीएम ने कहा कि चिराग पासवान उनके खिलाफ "प्रचार" के लिए बोलते हैं।

बिहार के सीएम का यह बयान चिराग पासवान के कहने के बाद आया है कि वह भाजपा की चुप्पी से आहत हैं जबकि वह अपनी पार्टी के भीतर से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के साथ उनके संबंध "एकतरफा" नहीं रह सकते हैं और अगर उन्हें घेरने की कोशिश जारी रहती है तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों के बारे में सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।

'बीजेपी की चुप्पी से आहत'

पासवान ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की पार्टी ने लोजपा को तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बिहार के मुख्यमंत्री कभी नहीं चाहते थे कि कोई दलित नेता मुकाम हासिल करे। लोजपा नेता ने आगे कहा कि नीतीश ने पहले भी पार्टी के संस्थापक और उनके पिता को कमजोर करने की कोशिश की थी।


इससे पहले न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में चिराग  पासवान ने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान और वह हमेशा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ "चट्टान" की तरह खड़े थे, लेकिन भगवा पार्टी उस वक्त मेरे साथ नहीं थी जब मुझे  इस "कठिन समय" के दौरान उनके हस्तक्षेप की उम्मीद थी। .

पीएम मोदी पर भरोसा जतातें हुए लोजपा नेता ने कहा, "लेकिन अगर आपको घेर लिया जाता है, धक्का दिया जाता है और निर्णय लेने के लिए मजबूर किया जाता है, तो पार्टी सभी संभावनाओं पर विचार करेगी ... लोजपा को अपने बारे में निर्णय लेना होगा। राजनीतिक भविष्य इस पर आधारित है कि कौन इसके साथ खड़ा था और कौन नहीं।"

 लोजपा में फूट  पर उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि वे (भाजपा) मध्यस्थता करेंगे और पूरी चीजों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। उनकी चुप्पी निश्चित रूप से आहत करती है।"

यह भी पढ़ें- पिता के मरने पर अनाथ नहीं बने, चाचा के धोखा देने पर अनाथ हो गए: चिराग पासवान

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 22:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo