Advertisement

Updated March 15th, 2019 at 18:52 IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेख रावण की धमकी, कहा- 'भीमा कोरेगांव केस दोहरा देंगे'

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “इस बार वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना, अत्याचारी, अत्याचारी होता है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर पीएम मोदी सहित बीजेपी पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर से बहुजन हुंकार रैली को संबोधित करते हुए एक और भीमा कोरेगांव कांड करने की धमकी दी।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “इस बार वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना, अत्याचारी, अत्याचारी होता है. वो तुम्हारा कभी हितैषी नहीं हो सकता. इसलिए मैं कहता हूं भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं है. जिस देश के संविधान पर आंच आई, भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे.”


'रावण' की धमकी

  • 'रोहित वेमुला याद है'
  • 'ऊना कांड याद है'
  • 'फगवाड़ा याद है'
  • 'किसने गोली चलाई'
  • 'बदला कौन लेगा'
  • 'संविधान पर हमला होगा'
  • 'भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे'

लेकिन सवाल ये खड़ा होता है रि जो आज देश को हिंसा के दरवाजे पर खड़ा करने की धमकी दे रहा है.. दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उसे संघर्ष का मसीहा बताया था.

बता दें, बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अचानक मेरठ के एक निजी अस्तपाल में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर से मिलने पहुंच गई थी।  उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंध्या भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद  मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा , '' चंद्रशेखर से मिलने के लिए अस्पताल आने में कोई राजनीति नहीं है। मैं इस लड़के से मिलने आई हूं, क्योंकि चन्द्रशेखर का संघर्ष मुझे पसंद आया । उसने अपने लोगों के लिए संघर्ष किया है।'' जब पत्रकारों ने इस मुलाकात के राजनीतिक मायने को लेकर सवाल किए तो प्रियंका बोलीं , '' आप इसका राजनीतिकरण करना चाहते हैं तो कीजिए... मैं सिर्फ चन्द्रशेखर का हाल जानने आई थी।'' 

गौरतलब है कि मंगलवार को भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद आदर्श आचार संहिता लगी होने के बावजूद अपने समर्थकों के साथ देवबंद में रैली निकाल रहे थे जिसका प्रशासन ने विरोध किया लेकिन उनके समर्थक नहीं माने। समर्थकों ने मुजफ्फरनगर मेरठ हाइवे जाम कर दिया। महिलाएं सड़कों पर विरोध स्वरूप लेट गईं जिस पर पुलिस ने चन्द्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

Advertisement

Published March 15th, 2019 at 18:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo