Advertisement

Updated October 3rd, 2021 at 13:30 IST

Bhawanipur By Election Result: बड़े अंतर से ममता बनर्जी ने बनाई बढ़त, TMC कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न मनाना

भवानीपुर में 7 राउंड की वोटिंग के बाद भी ममता बनर्जी ने तगड़ी बढ़त बना ली है। इस विधानसभा सीट पर कुल 21 राउंड की मतगणना होगी।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- ANI/PTI
Credit- ANI/PTI | Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। अब तक की वोटों की गिनती में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) का दबदबा नजर आ रहा है। भवानीपुर (Bhawanipur) में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। शुरुआत से ही ममता बनर्जी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 7 राउंड की गिनती हो चुकी है और ममता बनर्जी 27 हजार से अधिक वोटों के अंतर से आगे हैं, जबकि बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) लगातार पीछे चल रही हैं। उपचुनाव में ममता बनर्जी की बढ़त के साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC Workers) का जश्न शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: NCP चीफ शरद पवार ने की नितिन गडकरी की जमकर तारीफ, बोले- 'उन्होंने दिखाया कैसे किया जाता है विकास का काम'

भवानीपुर में 7 राउंड की वोटिंग के बाद भी ममता बनर्जी ने तगड़ी बढ़त बना ली है। इस विधानसभा सीट पर कुल 21 राउंड की मतगणना होगी। 7वें राउंड के बाद ममता को 31033 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 5719 वोट हासिल हुआ है। ममता को भारी बढ़त के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जश्न मनाया। ढोल नगाड़े बजाते हुए टीएमसी के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचे है और यहां जश्न मना रहे हैं।

बता दें कि भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल उन्हें टक्कर दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव हार गई थीं। दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर से चुनाव जीतने वाले राज्य के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मई में परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद सीट खाली कर दी थी, जिससे उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया, ताकि ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सकें। फिलहाल दक्षिण कोलकाता में भवानीपुर सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजिब बिस्वास से ममता बनर्जी का मुकाबला है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के वास्ते ममता बनर्जी का विधानसभा के लिए निर्वाचित होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, 'लक्षद्वीप के मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता'

भवानीपुर के अलावा मुर्शिदाबाद की जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज में उम्मीदवारों के निधन के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार, इन दोनों सीटों पर भी मतगणना में टीएमसी को बढ़त हासिल है। बता दें कि इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को वोटिंग हुई थी। भवानीपुर में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, जबकि समसेरगंज और जंगीपुर में क्रमशः 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत वोट पड़े थे।

Advertisement

Published October 3rd, 2021 at 13:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo