Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 10:06 IST

भवानीपुर उपचुनाव: CM ममता बोलीं- 'ये मत समझो कि मेरी जीत सुनिश्चित है, बारिश होने पर भी अपना वोट डालने जाएं'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर उपचुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

Reported by: Chandani sahu
IMAGE: PTI
IMAGE: PTI | Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर उपचुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार में जुटी हैं।  30 सितंबर को उपचुनाव होना है ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने समर्थकों को बाहर निकलने और उन्हें वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि बारिश होने पर भी मतदान करें। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मैं भवानीपुर उपचुनाव हार जाती हूं तो बंगाल का कोई और मुख्यमंत्री बनेगा। ऐसे में मुझे मुख्यमंत्री के रूप में रखने के लिए मुझे अपना वोट दें। मेरे लिए हर वोट काफी कीमती है, उसे बर्बाद मत करें। 

ममता बनर्जी ने कहा  'बारिश हो तो भी डालें वोट'

 ममता बनर्जी ने कहा कि "बारिश होने पर भी वोट करें। अगर मुझे एक वोट नहीं मिला तो मुझे हानि होगी। यह मत समझो कि मेरी जीत पक्की है। यदि आप मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो आपको मुझे वोट देना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है। अगर मैं नहीं जीता तो कोई और मुख्यमंत्री बन जाएगा। यह नियति है कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए फिर से भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हूं।"  

बीजेपी की टिबरेवाल बनाम ममता 

भाजपा ने अपनी बंगाल युवा शाखा की उपाध्यक्ष प्रियंका टिबरेवाल को भवानीपुर में तृणमूल प्रमुख से लड़ने के लिए चुना। टिबरेवाल ने खुद को 'भबनीपुर की बेटी' के रूप में अभिषेक करते हुए कहा था, "भबनीपुर निजेर मेयेकेई चाय" (भवानीपुर अपनी बेटी को चाहती है)।  

टिबरेवाल 2015 में कोलकाता निकाय चुनाव हार गई थी। प्रियंका टिबरेवाल भाजपा बंगाल की युवा शाखा की उपाध्यक्ष, कलकत्ता उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वकील भी हैं। उनके प्रयासों के कारण बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान कथित हत्याओं और बलात्कारों की सीबीआई जांच हो रही है।

इसे भी पढ़ें- बंगाल: भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज पर्चा भरेंगी CM ममता; भाजपा बोली- 'लड़ाई TMC और BJP के बीच'

भवानीपुर उपचुनाव

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा राज्य की समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट के लिए भी इसी दिन वोटिंग होगी। वहीं मतगणना तीन अक्टूबर को होगी। भवानीपुर विधानसभा सीट से टीएमसी की तरफ से मैदान में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। ममता बनर्जी यदि इस चुनाव में जीत नहीं हासिल कर पाई तो उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि सीएम चुने जाने के बाद छह महीने अंदर विधानसभा में अपनी सदस्यता पेश करनी होती है। बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मिली बहुमत के बाद ममता बनर्जी ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि वो नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई है।

इसे भी पढ़ें- बंगाल चुनाव: कौन हैं प्रियंका टिबरेवाल जिन्हें बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर सीट से मैदान में उतारा?

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 10:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo