Advertisement

Updated September 10th, 2018 at 14:03 IST

भारत बंद LIVE: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का आज 'भारत बंद', प्रशासन अलर्ट

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को भारत बंद का आवाहन किया है. देश के कई शहरों में भारत बंद का असर भी दिखाई दे रहा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

1:40 PM : मध्यप्रदेश: देखें जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलती से लगाए 'राहुल गांधी' मुर्दाबाद के नारे..

इसे भी पढ़ें : भारत बंद: नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी, 'तेल और मंहगाई जैसे मुद्दे पर खामोश रहते हैं प्रधानमंत्री'

12:52 PM : 

12:50 PM : 

12:40 PM : रविशंकर प्रसाद बोले, लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन क्या लोकतंत्र में राजनीति हिंसा के माध्यम से की जाएगी ?

12:39 PM : रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाईं जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है.

12:30 PM :  मोदी सरकार पर तेजस्वी का तीखा वार, ट्वीट कर साधा निशाना.. 

12:13 PM: दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी के ऊपर मोटर साइकिल रखकर किया विरोध प्रदर्शन

11:50 AM : भारत बंद के दौरान लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा और आम आदमी पार्टी की नेता अतिषी विरोध प्रदर्शन करते हुए .. 

11:40 AM : #BharatBandh | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, 'मोदी जी कभी भी राफेल के मुद्दे पर नहीं बोलते .. '

11: 37 AM : मंदसौर: देखें जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलती से लगाए 'नरेंद्र मोदी' जिंदाबाद के नारे ..

11 :30 AM : मुंबई के परेल इलाके में MNS कार्यकर्ताओं का उत्पात, जबरदस्ती बंद कराई दुकानें..

10:30 : AM : भारत बंद के दौरान नई दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए 1984 सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार, बढ़ा विवाद ..

संजय राउत बोले 'अमित शाह की तरफ से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को कोई फोन नहीं आया है..'

10:41 AM : बंद को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि ''अमित शाह की तरफ से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को कोई फोन नहीं आया है. आज का जो बंद है वो मंहगाई के खिलाफ है.. पेट्रोल-डीजल के जो दाम हैं वो बढ़ गए हैं उसके खिलाफ है.. जनता का जीना मुश्किल हो गया है.. ये सब हम मानते हैं और बार-बार इसके बारे में आवाज भी उठाते हैं.. लेकिन आज का जो बंद है उसमें शिवसेना शामिल नहीं हुई है.. लेकिन हम जनता के साथ है.. महाराष्ट्र में कल से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है.. लोग महंगाई से दबे हुए हैं .. फिर भी लोग अपना उत्सव मनाना चाहते हैं.. तो हम उसमे बाधा डालना नहीं चाहते .. हम इस बंध से दूर हैं.. और हमारे ऊपर किसी का दवाब न आएगा न आ सकता है.. तो किसी का फोन न आया है न आएगा और किसी का फोन आता है तो उद्धव ठाकरे अपना निर्णय नहीं बदलते.. ''

10:30 AM : पटना, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान की हिंसा, गाड़ियों के तोड़े शीशे ..

पटना: प्रदर्शन हुआ हिंसक, देखें वीडियो ..

10:20 AM : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन ..

9:48 AM : छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन करते हुए.

9:47 AM : सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 72 रुपए 30 पैसे ..

9:42 AM : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए एकजुट हुआ विपक्ष. फोटो में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, NCP अध्यक्ष शरद पवार, शरद यादव दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को भारत बंद का आवाहन किया है. देश के कई शहरों में भारत बंद का असर भी दिखाई दे रहा है. विपक्षी पार्टियों के तमाम कार्यकर्ता हाथों में अपनी पार्टी का झंडा लेकर सड़कों पर तैनात हैं. बता दें, पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में भी गिरावट हो रही है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस के इस 'भारत बंद' को 20 राजनीतिक दलों का समर्थन भी हासिल है. वहीं केंद्र सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.

बंद के दौरान कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से हिंसा न करने की अपील की है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम महात्मा गांधी की पार्टी हैं. भारत बंद के दौरान कोई कार्यकर्ता हिंसा न करे. 

कांग्रेस  का मोदी सरकार पर तीखा वार -

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर लगभग 11 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल को GST के भीतर लाने की मांग कर रही है. 

कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा UPA की सरकार के दौरन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी पर दिए बयानों की चर्चा करके उनका मजाक बना रही है. यही नहीं कांग्रेस कार्टून के जरिए मोदी सरकार पर तंज करने से भी नहीं चूक रही है. MNS चीफ राज ठाकरे और तमिलनाडु से DMK नेता एमके स्टालिन ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

पेट्रोल-डीजल के दाम -

फिलहाल पेट्रोल 80 रुपए 73 पैसे और डीजल 72 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपए 12 पैसे और डीजल 77 रुपए 32 पैसे प्रती लीटर है. राजनीतिक पार्टियों के बंद को देखते हुए पुणे के कमिश्नर डॉ वेंकटेशम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भारत बंद को देखते हुए शहर में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है. अगर कोई भी बंद के दौरान हिंसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करेंगे.'

Advertisement

Published September 10th, 2018 at 14:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo