Advertisement

Updated January 15th, 2019 at 12:06 IST

63वें जन्मदिन पर बोली मायावती- इस चुनाव में कांग्रेस एंड कंपनी को सिखाएंगे कड़ा सबक...

आगमी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ रहे हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का 63 वां जन्मदिन हैं और हर बार की तरह इस बार भी मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार सहित कांग्रेस पर भी निशाना साधा. 

लखनऊ में प्रेस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कहा मेरा जन्मदिन पार्टी जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मानती है. मैं सभी का आभार और धन्यवाद  करती हूं. उन्होंने आगे अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ता अपनी हैसियत के अनुसार चंदा देते हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करती हूं..

आगमी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ रहे हैं. कार्यकर्ता मुझे जीत का तोहफा दें.
मायावती ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारे गठबंधन की खबर ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी-आरएसएस हमेशा धर्म की राजनीति करते हैं.  

मायावती ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस पार्टी ने किया है. हमें 1984 में अपनी पार्टी बनानी पड़ी. हमारे बाद भी कई पार्टियां बनी लेकिन उनकी सोच कांग्रेस पार्टी से कुछ अलग नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस एंड कंपनी को सबक सिखाएंगे.

मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सरकारों पर सवाल उठ रहें हैं और थोड़ा कर्ज माफ करने से किसानों का भला नहीं होगा. किसानों की पूरी कर्जमाफी होनी चाहिए.

बता दें, मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. 15 जनवरी को सुबह लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जन्मदिन मनाया गया. दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी. वहां जन्मदिन समारोह में सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

बसपा प्रमुख जन्मदिन के दिन सामान्य तौर पर अपने कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों से मिलती हैं.

बता दें, बीती 12 तरीख को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बसपा की साझा प्रेस कॉफ्रेंस में दोनों पार्टियों ने ये ऐलान किया था कि आगमी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन में लड़ेंगे. हालांकि सीटों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था. 


 

Advertisement

Published January 15th, 2019 at 12:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo