Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 17:32 IST

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, कहा- 'राजनीति के बिना भी समाज सेवा की जा सकती है'

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने फेसबुक पेज के जरिए ये बड़ी घोषणा की है। 

बाबुल सुप्रियो ने छोड़ी राजनीति

उन्होंने लिखा- “अलविदा। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं - टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआईएम, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है #MohunBagan - केवल एक पार्टी के साथ रहे हैं - बीजेपी पश्चिम बंगाल। बस!! मैं बहुत लंबे समय तक रहा हूं... मैंने किसी की मदद की तो किसी को निराश किया है।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर बंगाली में लिखे पोस्ट में कहा: “मैंने आप में से कुछ को खुश किया है, कुछ को दुखी किया है लेकिन लंबी चर्चा के बाद कह रहा हूं कि मैं जा रहा हूं। राजनीति में रहना और सामाजिक काम करना संभव नहीं है। मुझे अपने आप को सेटल करने दो। पिछले कुछ दिनों में, मैं अमित शाह और जेपी नड्डा जी के पास गया हूं, मैंने उन्हें वही बताया है जो मुझे लगता है।”

उन्होंने आगे लिखा- "मैं उनके प्यार को कभी नहीं भूलूंगा और इसलिए मैं उनके पास नहीं जा सकता, मेरे पास उनके पास जाने और यह कहने की हिम्मत नहीं है। मैंने तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा। मैंने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि अगर मैं अभी जाऊं तो वे महसूस कर सकते हैं कि मैं सौदेबाजी कर रहा हूं और जब यह सही नहीं है तो मैं नहीं चाहता कि वे गलत समझे। मैं केवल प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे गलत न समझें।"

गौरतलब है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान, सुप्रियो ने नवंबर 2014 से जुलाई 2016 तक शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री और जुलाई 2016 से मई 2019 तक भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यमों के राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्होंने पर्यावरण राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है।

ये भी पढ़ेंः पार्टी छोड़ने वाले विधायक को कांग्रेस ने अयोग्य घोषित करने की मांग की

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 17:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo