Advertisement

Updated September 19th, 2021 at 07:50 IST

बाबुल सुप्रियो ने सत्ता का भरपूर लुत्फ उठाया, लोगों के लिए कुछ नहीं किया: भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार

भाजपा सांसद (BJP MP) ने एएनआई को बताया, "यह (टीएमसी में शामिल होने वाले बाबुल सुप्रियो) साबित करता है कि वह बेईमान हैं। वह बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं।

Reported by: Kanak Kumari
Babul Supriyo Joins TMC (Image: ANI)
Babul Supriyo Joins TMC (Image: ANI) | Image:self
Advertisement

भाजपा (BJP) के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) से हाथ मिलाते हुए अपनी राजनीतिक वापसी की है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह बिल्कुल साफ कह दिया कि उनकी भाजपा (Babul Supriyo Joins TMC) के प्रति कोई कठोर भावना नहीं है। सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का निर्णय पहले लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि पिछले सात वर्षों के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विकास लाने के उनके प्रयास रुक गए हैं। भाजपा सांसद (BJP MP) जगन्नाथ सरकार (Jagannath Sarkar) ने उसी पर ध्यान देते हुए बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को यह कहते हुए फटकार लगाई कि वह बेईमान हैं।

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि जनता की नजर में बाबुल सुप्रियो को देशद्रोही कहा जाएगा। भाजपा सांसद ने एएनआई को बताया, "यह (टीएमसी में शामिल होने वाले बाबुल सुप्रियो) साबित करता है कि वह बेईमान हैं। वह बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने पद पर रहते हुए सत्ता का भरपूर आनंद लिया था और जन कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया था और वह जिस भी पार्टी में जाएं वह हमेशा देशद्रोही रहेंगे। भाजपा छोड़ने वाले नेता जनता की नजर में देशद्रोही होंगे।” भाजपा सांसद ने कहा, "देश के लिए काम करने वाले लोग कुर्सी के लिए पार्टी नहीं छोड़ते और बाबुल दा ने जो किया वह उनके निजी हित के लिए किया।"

सांसद जगन्नाथ सरकार ने जोर देकर कहा कि बाबुल सुप्रियो के भाजपा छोड़ने से पार्टी के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा सांसद ने कहा, ''वह (सुप्रियो) पार्टी के बाहरी व्यक्ति थे, लेकिन हमने उन्हें सांसद बनाया और उन्हें पद से हटाने के बाद उन्हें दुख हुआ। जिस किसी ने भी बाबुल सुप्रियो से पहले बीजेपी छोड़ कर टीएमसी में चला गया, उसका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- पंजाब का अगला 'कैप्टन' कौन? आज हो सकता है नए CM का ऐलान, रेस में हैं ये नाम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो 18 सितंबर को टीएमसी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में बाबुल को टीएमसी की सदस्यता दी गई। सुप्रियो ने 48 दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद भाजपा छोड़ दी थी।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी टकराव की स्थिति, सीएम भूपेश बघेल ने 20 विधायकों के साथ की बैठक: सूत्र 

Advertisement

Published September 19th, 2021 at 07:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo