Advertisement

Updated February 24th, 2023 at 12:13 IST

Pawan Khera के 'माफी मांगने' के बाद Assam CM का तंज- 'आशा करते हैं कोई अब असभ्य भाषा...'

Assam CM on Pawan Khera: हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम आशा करते हैं कि अब से कोई भी राजनीतिक प्रवचन में असभ्य भाषा का उपयोग नहीं करेगा।

Reported by: Nripendra Singh
PC: ANI
PC: ANI | Image:self
Advertisement

Assam CM on Pawan Khera: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पवन खेड़ा को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता के बिना किसी शर्त के सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के बाद सीएम सरमा ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम आशा करते हैं कि अब से कोई भी राजनीतिक प्रवचन में असभ्य भाषा का उपयोग नहीं करेगा।

असम के सीएम ने पवन खेड़ा के माफी मांगने के बाद कहा, "आरोपी (कांग्रेस नेता पवन खेड़ा) ने बिना शर्त माफी मांगी है। हम आशा करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों की पवित्रता को बनाए रखते हुए अब से कोई भी राजनीतिक प्रवचन में असभ्य भाषा का उपयोग नहीं करेगा।"

सरमा ने आगे कहा, "असम पुलिस मामले को उसके लॉजिकल अंत तक फॉलो करेंगे।"

पीएम पर टिप्पणी मामले में पवन खेड़ा ने मांगी माफी

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह दिल्ली से रायपुर के लिए फ्लाइट ले रहे थे। खेड़ा पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

अदालत में अग्रिम जमानत की सुनवाई के दौरान, वरिष्ठ वकील ए एस सिंघवी ने पवन खेड़ा का पक्ष रखते हुए करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि खेड़ा ने अपने बयान के लिए खेद जताया है और मांफी भी मांगी है, ऐसे में खेड़ा पर कोई एक्शन लेना गलत होगा। असम पुलिस की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में पेश किया है।

असम पुलिस के अपील पर खेड़ा को किया था गिरफ्तार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो रहे थे। खेड़ा रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: पवन खेड़ा मामले में असम पुलिस को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Advertisement

Published February 24th, 2023 at 12:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo