Advertisement

Updated December 18th, 2022 at 16:50 IST

Tawang झड़प पर अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, बोले- ‘चीन को सजा देने के बजाय इनाम दे रही सरकार’

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प के बाद जारी बहस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद गए हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Image: Twitter/@ArvindKejriwal
Image: Twitter/@ArvindKejriwal | Image:self
Advertisement

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang sector of Arunachal Pradesh) में LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese Troops) में झड़प (Face-off) के बाद जारी बहस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भी कूद गए हैं। उन्होंने कहा है कि एलएसी पर चीन की घुसपैठ के बाद भारत सरकार उसे दंड देने के बजाय इनाम दे रही है।  

तवांग झड़प पर जारी बहस के बीच कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ गई है। 18 दिसंबर को सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC पर चीन की घुसपैठ की कोशिश को लेकर भारत सरकार पर निशाना सवाल उठाए। 

‘बार-बार घुसपैठ की कोशिश करता है चीन’ 

आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि “चीन पिछले कुछ सालों से लगातार घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। चीनी सैनिक समय-समय पर घुसपैठ की कोशिश करते हैं और हमारे जवान एलएसी पर चीनी सैनिकों का डटकर सामना कर रहे हैं। हालांकि सुनने में आया है कि चीन ने भारत के भीतर कुछ किलोमीटर तक घुसपैठ की है। लेकिन सरकार कहती है सबकुठ ठीक है।” 

चीन से आयात करती है सरकार: केजरीवाल

"भारत सरकार चीनी सामान का आयात करके चीन को सजा देने के बजाय उसे इनाम दे रही है। अधिकांश वस्तुएं चीन से लाई जाती हैं। 2020 में, 5.25 लाख करोड़ रुपये की वस्तुओं को चीन से आयात किया गया था और 2021 में हमने 7.50 लाख करोड़ वस्तुओं की खरीद की। मैं जानना चाहता हूं कि चीन से आयात करने की क्या जरूरत है और हम उनका निर्माण क्यों नहीं कर सकते हैं?”

सेना का मनोबल गिरा रहे हैं केजरीवाल: बीजेपी

सरकार पर केजरीवाल के सवालों के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने रिपब्लिक टीवी से कहा कि “अरविंद केजरीवाल को बाजार में जाकर देखना चाहिए कि कितने चाइनीज सामान बिक रहे हैं। केजरीवाल इस तरह के बयान देकर हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे PM Modi का बड़ा संदेश, 'आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर निर्माण'

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तवांग झड़प को लेकर सेना के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने दावा किया कि “अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिक ‘पीट’ रहे थे।” उन्होंने कहा कि “मैं मौजूदा स्थिति के बारे में क्या कह सकता हूं, चीन एक घुसपैठ की तैयारी नहीं कर रहा है बल्कि वह फुल स्केल वॉर की तैयारी कर रहा है। खतरा स्पष्ट है लेकिन हमारी सरकार खतरे को नजर अंदाज कर रही है। केंद्र हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है।”

Advertisement

Published December 18th, 2022 at 16:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo