Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 12:34 IST

अरविंद केजरीवाल का BJP पर वार, बोले- विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा?

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  विवेक तिवारी 'हत्याकांड' को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में शुक्रवार रात पुलिस कांस्टेबल ने ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. विपक्ष इस कांड को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है.

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  विवेक तिवारी 'हत्याकांड' को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधाते हुए लोगों से आँखों से पर्दा  हटाने की सलाह दे डाली.

केजरीवाल ने रविवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं?


केजरीवाल ने आगे कहा कि अपनी आँखों से पर्दा हटाइए. भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है. सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे.

चश्‍मदीद गवाह ने सुनाई आपबीती

बता दें, इस मामले में अब नए पहलू निकलकर सामने आ रहे हैं. इस मामले में चश्‍मदीद गवाह सना खान ने इस खौफनाक वारदात की आपबीती सुनाई है.  घटना के वक्त विवेक के साथ कार में मौजूद चश्मदीद लड़की सना खान ने कहा, शुक्रवार रात वह अपने कलीग विवेक तिवारी के साथ घर लौट रही थी, इसी बीच सामने से पुलिस वाले आए और उनकी कार को जबर्दस्ती रोकने लगे. विवेक तिवारी सर ने कार नहीं रोकी. उन्होंने सोचा कि पता नहीं कौन है जो इतना रात को रोक रहा है और हम अकेले है. इसके बाद पुलिस वालोंन ने सामने से अपनी बाइल लगा दी और रोकने लगे. इसी बीच  बाइक से उतर कर एक पुलिस वाला मेरी और डंडे से वार करता है. 

पत्नी ने उठाए पुलिस कार्रवाई पर सवाल...

इस घटना को लेकर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा, '' पुलिस कह रही है कि मेरे पति को संदग्धित अवस्था में देखा गया था. तो वह उसके नंबर आरटीओ ऑफ़िस से निकाल लेते. उन्हें गोली मारने की क्या ज़रुरत थी. मैं अपने छोटे - छोटे बच्चों को क्या जवाब दूंगी.

वहीं पत्नी कल्पना ने कहा,," विवेक ने फोन पर बताया था कि वो सना को छोड़ने के बाद घर पहुंचेंगे. मैंने बाद में फोन किया तो एक आदमी ने उठाया जिसने कहा कि एक्सीडेंट हो गया है, लोहिया पहुंचें आप. मैं लोहिया गई तो गोली की बात नहीं बताई गई, कहा गया कि छोटा सा एक्सीडेंट था. बाद में डॉक्टर ने कहा कि उनके सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद ब्लीडिंग बहुत हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका."

आरोपी कॉन्स्टेबल ने किया बचाव

इस मामले में आरोपी कान्स्टेबल प्रशांत चौधरी का कहना है कि रात 2 बजे मुझे एक संदिग्ध कार दिखी जिसकी लाइट बंद थी, जब मैंने कार की तलाशी लेनी चाही तो विवेक ने तीन बार मुझे गाड़ी से मारने की कोशिश की, जिसके बाद अपने बचाव में मुझे फायरिंग करनी पड़ी.

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 09:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo