Advertisement

Updated November 28th, 2022 at 10:16 IST

JDU के MLC Gulam Gaush ने मुस्लिमों पर की ऐसी टिप्पणी, बढ़ सकती है Nitish Kumar की टेंशन!

जनता दल युनाइटेड (JDU) के नेता और मौजूदा एमएलसी गुलाम गौस (JDU MLC Gulam Gaus) ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टेंशन बढ़ सकती है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (JDU) के नेता और मौजूदा एमएलसी गुलाम गौस ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टेंशन बढ़ सकती है। एमएलसी गुलाम गौस (JDU MLC Gulam Gaush) ने मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया है कि देश के सभी मुसलमान (Muslim) पहले हिंदू ही थे। ब्राह्मणवादी व्यवस्था से तंग होकर के उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था। जेडीयू के एमएलसी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की भी तारीफ करते हुए नजर आए। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने कहा, 'भारत में मुसलमान कोई इंग्लैंड और अमेरिका से नहीं आया है। ये सब पहले हिंदू ही थे। इन्होंने पहले ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तंग होकर के धर्म परिवर्तन किया था। इसमें कोई दोहराय नहीं है। सभी लोग यहीं के रहने वाले हैं। हिंदू समाज का पिछड़ा तबका ग्रस्त होकर के मुस्लिम बना था। क्योंकि ब्रह्मणवादी नीति से ये लोग प्रताड़ित होते थे। इन लोगों का धर्म तो बदल गया, लेकिन अभी तक जाति नहीं बदली है। 

यह भी पढ़ें: Gujarat के चुनावों में 'हिंदू-मुस्लिम' की एंट्री; Congress उम्मीदवार ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है सियासी घमासान

जानकारी के अनुसार, बीते दिन पटना में विधान परिषद सभागार में 'वंचित पसमांदा विमर्श' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को बीजेपी के नेता संजय पासवान की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जदयू के एमएलसी गुलाम गौस भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एमएलसी गुलाम गौस ने मुस्लिमों को लेकर यह बयान दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'यदि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी तो वह दूसरे धर्म में नहीं जाएंगे। मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुस्लिमों के लिए कुछ करने के लिए बोला है।' जदयू नेता ने कहा, 'मोदी सरकार पिछड़े वर्ग के मुसलमानों या गरीब तबके के मुसलमानों के बारे में सहानुभूति प्रकट कर रही है, उन्होंने व्यवहारिक रूप से करके दिखलाया है।'

यह भी पढ़ें: Bhopal में 'धर्मांतरण' की क्लास; हिंदू संगठन के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर किया हंगामा

Advertisement

Published November 28th, 2022 at 10:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Eye Makeup
33 मिनट पहलेे
IT raids businessman's office in Kolkata.
58 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo