Advertisement

Updated December 1st, 2021 at 13:41 IST

अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं, ये दमदार झूठ बोलते हैं'

बांदा (Banda) में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं ये दमदार झूठ बोलते हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- PTI
Credit- PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार को के बांदा (Banda) में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं ये दमदार झूठ बोलते हैं। अखिलेश ने इस दौरान महंगाई का मुद्दा उठाया और युवाओं के लिए नौकरी-रोजगार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री पीएल मीणा का आरोप- 'केंद्र सरकार ने वैक्सीन वितरण में पक्षपात किया'

बांदा की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी, रोजगार में पीछे छोड़ दिया। अगर किसी ने सपनों को मारा है तो ये झूठ बोलने वालों ने किया है। किसानों को खाद और DAP नहीं मिल रहा है। सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि ये दमदार झूठ बोलते हैं।  

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 4.5 साल बाद भी आधा अधूरा है, पूरा नहीं हो पाया है। घर-घर नल पहुंचाने की योजना राठ से शुरू की गई थी, लेकिन राठ की योजना को बंद कर दिया गया। अभी भी बुंदेलखंड के घरों में नल से पानी पहुंचा है। अखिलेश ने कहा, 'महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को हम हवाई यात्रा करवाएंगे और पेट्रोल-डीजल इतना मंहगा हो गया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती है।'

यह भी पढ़ें: Omicron: महाराष्ट्र में 'जोखिम वाले' देशों के यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य

यूपी-टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को पता है कि परीक्षा (UPTET) का पेपर सरकार द्वारा लीक किया गया है। वे परीक्षा का पेपर लीक कर देते हैं, क्योंकि वे युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा, 'मैं युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।'

Advertisement

Published December 1st, 2021 at 13:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo