Advertisement

Updated March 18th, 2019 at 14:14 IST

मायावती के बाद अखिलेश ने दिया राहुल गांधी को झटका, कहा- हम BJP को हराने में सक्षम, कांग्रेस किसी तरह का कन्फ्यूज़न ना पैदा करे

अखिलेश यादव ने कहा 'उत्तर प्रदेश में एस॰पी॰, बी॰एस॰पी॰ और आर॰एल॰डी॰ का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे! ''

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद देश चुनावी मोड में हैं राजनेता, नेता और जनता अपनी अपनी भागीदारी निश्चित कर रही है इस बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश में गठबंधन की खातिर सात छोड़ दी है, लेकिन बसपा सुप्रिमों और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यह नागवार लग रहा है।

कांग्रेस के सपा - बसपा - रालोद के लिए सात सीटें छोड़ने पर मायावती के ट्वीट को कोट करते हुए अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए राहुल गांधी को धुतकारा है। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा 'उत्तर प्रदेश में एस॰पी॰, बी॰एस॰पी॰ और आर॰एल॰डी॰ का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे! ''


इससे पहले राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर मायावती ने कहा गठबंदन को लेकर कांग्रेस का गलत संदेश फैलाना एक साजिश सा लगता है। उन्होंने लिखा ''बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आयेदिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आयें।

मायावती ने आगे लिखा ''कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।''


बता दें लखनऊ में कल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा - रालोद गठबंधन के लिए सात सीट पर अपने उम्मीवार नहीं उतारेगी । इन सीटों में मैनपुरी , कन्नौज , आजमगढ़ के साथ फिरोजाबाद , मुजफ्फरनगर व मथुरा की सीट शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस उन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां से मायावती , आरएलडी के अजित सिंह और जयंत चुनाव लड़ेगे।

Advertisement

Published March 18th, 2019 at 14:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo