Advertisement

Updated April 23rd, 2020 at 11:51 IST

अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले के तुरंत बाद अलका लांबा ने मनाया जश्न, कहा- 'युवा कांग्रेस जिंदाबाद'

ये हमला अर्नब के घर से कछ ही दूरी पर गणपतराव कदम मार्ग पर हुआ। हमले के दौरान अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी भी कार में मौजूद थीं।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी और रिपब्लिक टीवी की संपादक सम्यब्रता रे गोस्वामी पर हुए हमले के तुरंत बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जश्न मनाते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए अलका लांबा ने लिखा, 'युवा कांग्रेस जिंदाबाद'। बता दें, बुधवार रात जब अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सम्‍यब्रता रे गोस्वामी अपने ऑफिस से घर जा रहे थे तब बाइक सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। 

ये हमला अर्नब के घर से कछ ही दूरी पर गणपतराव कदम मार्ग पर हुआ। हमले के दौरान अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी भी कार में मौजूद थीं। हमले के दौरान गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की भी कोशिश की जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी। हमले के तुरंत बाद अर्नब के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन गुडों को पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। ​​​​सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक अर्नब पर हमला करने वाले बाइक सवार गुंडे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।​

अर्नब ने मुंबई पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में अलका लांबा के ट्वीट का जिक्र किया है। अर्नब ने लिखा है कि मुझ पर और मेरी पत्नी पर हुए हमले का अलका लांबा ने जश्न मनाया है। जब मैंने कई मुद्दों पर सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया तो मुझपर ये हमला करवाया गया।

वही बुधवार को अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'देशभर के कार्यकर्ता अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते महाराष्ट्र सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती तो मैं यह चेतावनी दे रही हूँ कि फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर आने से कोई नहीं रोक पायेगा।'

फिलहाल इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 341, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Published April 23rd, 2020 at 11:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo