Advertisement

Updated October 4th, 2018 at 23:03 IST

National Approval Ratings: लक्षद्वीप में नहीं मिलेगी कांग्रेस को टक्कर, दोहराएगी 2014 वाली करिश्मा...

सी वोटर के हिसाब से अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए 38.2% वोटों की उम्मीद कर सकती है, वहीं यूपीए के खाते में  25.4% वोट जाने की उम्मीद है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

साल 2019 में 17वें लोकसभा चुनाव में किला फतह करने के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस तमाम राजनीतिक दलों इस लोकतंत्र में सबसे बड़े पर्व कहे जाने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में जुट गए हैं. लक्षद्वीप में एक सीट प्रतियोगिता पूरी तरह से 2014 वाली रहेगी. इस सीट पर 2014 पर कांग्रस को जीत मिल थी  और अब चुनाव होने पर कांग्रेस को फिर ये सीट मिल सकती है. ऐसे में रिपब्लिक टीवी और सी वोटर के जनता की नब्ज टटोलने के लिए National Approval Ratings को सबके सामने रखा है. 

सी वोटर के हिसाब से अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तोएनडीए 38.2% वोटों की उम्मीद कर सकती है, वहीं यूपीए के खाते में  25.4% वोट जाने की उम्मीद है. अगर हम प्रतिशत को सीटों में बदले तो लगभग 276 सीटों  पर एनडीए को सफलता मिल सकती है और 112 सीटों  पर यूपीए आगे हो सकती है . एनडीए के भीतर, बीजेपी 248 सीटें जीतने की संभावना है जबकि एनडीए सहयोगियों की कुल 28 सीटें जीतने की संभावना है. वहीं  यूपीए में रहते हुए , कांग्रेस को 80 सीटें जीत पर जीत मिल सकती है और 32 सीटें यूपीए सहयोगियों को संभावित जीत मिल सकती है . 

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक सीट प्रतियोगिता पूरी तरह से 2014 वाली रहेगी. इस सीट पर 2014 पर कांग्रेस को जीत मिल थी और अब चुनाव होने पर कांग्रेस को फिर ये सीट मिल सकती है. 

आकंड़े में एक बात गौर करने वाली है कि बीजेपी के वोटशेयर में 2014 के मुकाबले बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि कांग्रेस और एनसीपी को वोटशेयर में नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, आईएनसी वोटशेयर में 3.4% की कमी आई है और एनसीपी के वोटशेयर में 7.6% की गिरावट आई है.

आकंड़े में एक बात गौर करने वाली  है कि बीजेपी के वोटशेयर में 2014 के मुकाबले बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि कांग्रेस और एनसीपी को वोटशेयर में नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, आईएनसी वोटशेयर में 3.4% की कमी आई है और एनसीपी के वोटशेयर में 7.6% की गिरावट आई है .

Advertisement

Published October 4th, 2018 at 23:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo