Advertisement

Updated December 24th, 2018 at 20:41 IST

#NationalApprovalRatings | अगर आज चुनाव हुए तो उत्तराखंड में खिलेगा कमल, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ

 आज अगर लोकसभा चुनाव होने की स्थिति बन जाए तो ऐसे में देश के उत्तरी छोर में बसा छोटा सा पहाड़ी उत्तराखंड से लोकसभा की पांचों सीटों पर कौन काबिज होगा

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दुनिया के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत एक बार फिर साल 2019 में सबसे बड़ा पर्व मनाएगा यानि आम चुनाव से गुजरेगा. जनता अपने मतदान की ताकत का प्रयोग करते हुए देश की सत्ता किसे सौपनी है? उसका फैसला करेगी. 

ऐसे में राजनीतिक पार्टियां (चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष) भी इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती .  2014 में विशाल बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ​​​के सामने जहां सत्ता को बचाने की चुनौती है, तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी पिछले लोकसभा से शिकस्त को भूल दुबारा सत्ता में वापसी करने को बेकरार है . वहीं क्षेत्रिय पार्टियां भी देश के सामने खुद को तीसरा विकल्प के तौर पर स्थपित करने की कोशिश में हैं.

लेकिन आज अगर लोकसभा चुनाव होने की स्थिति बन जाए तो ऐसे में देश के उत्तरी छोर में बसा छोटा सा पहाड़ी उत्तराखंड से लोकसभा की पांचों सीटों पर कौन काबिज होगा.. आइए जानते हैं  National Approval Ratings का क्या है अनुमान..

NDA करेगी क्लीन स्वीप!

वहीं National Approval Ratings | PROJECTION: के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो  उत्तराखंड में एकतरफा मुकाबला देखने को मिल सकता है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी यहां पांच सीटों के साथ फिर दुबारा क्लीन स्वीप कर सकती है. वहीं कांग्रेस को सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. 

क्या रहेगा वोट शेयर!

अगर वोट शेयर की बात करें तो UPA को राज्य में 33.1 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं NDA का वोट प्रतिशत UPA के मुकाबले 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है. NDA को लगभग 49.7 वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया गया है. 
 

बीजेपी सरकार से खुश राज्य की जनता!

 साल 2017 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीेजपी ने कांग्रेस पर बड़ी जीत हासिल की थी.  70 सीटों वाली उत्तराखंड में बीजेपी ने 57 सीटें जीतीं हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली हैं, जबकि अन्य को 2 सीटें मिली थी. लेकिन ऐसा लगा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की हालत खस्ता है और इसका नतीजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगताना पड़ सकता है . 

Advertisement

Published December 24th, 2018 at 17:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo