Advertisement

Updated September 22nd, 2018 at 13:42 IST

राफेल विवाद: संजय सिंह ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- रक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए ..

राफेल विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राफेल विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. यही नहीं उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण के इस्तीफे की मांग भी की है. संजय सिंह ने कहा है कि नए तथ्य सामने आने के बाद वो कोर्ट जाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान काफी चौंकाने वाला है. ये हमारी शंकाओं को सच साबित करता है. आपको याद होगा की राफेल को ऊपर हमने बोला था तो पांच हजार करोड़ रुपए का नोटिस हमारे ऊपर अनिल अंबानी की कंपनी भेज दिया था.'

संजय सिंह ने कहा, ''अब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से यह स्पष्ट होता है कि राफेल में घोटाला किया गया है. राफेल में दलाली खाई गई है. हर विमान पर एक हजार करोड़ की रिश्वत और दलाली खाई गई. अब मोदी जी को जिन्होंने पुरानी डील को कैंसिल करके नई डील की जिन्होंने 540 करोड़ का विमान 1670 करोड़ रुपए में खरीदा जिन्होंने 78 साल पुरानी HAL कंपनी को किनारे करके 12 दिन पुरानी अनिल अंबानी की कंपनी को हजारों करोड़ का ठेका दिलाया... मोदी जी को देश के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि दलाली किसने खाई.. ? मोदी जी ने खाई या फिर भारतीय जनता पार्टी ने खाई या फिर अनिल अंबानी ने खाई..?''

इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा, 'किसने राफेल में हुए भ्रष्ट्राचार का पैसा खाया है.. क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति का बयान है कि दसॉल्ट कंपनी ने अपनी मर्जी से अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका नहीं दिया था ये भारत सरकार ने कहा था.. भारत सरकार ने रिलायंस डिफेंस का नाम दिया था.. और हमारे पास कोई विकल्प नहीं था..इसका मतलब सरकार झूठ बोल रही है.. इसका मतलब रक्षा मंत्री झूठ बोल रहीं हैं..'

''रक्षा मंत्री बार बार कहती हैं.. ये तय करना फ्रांस की कंपनी का काम था कि किसे वो अपना पार्टनर बनाएगी.. अब पूर्व राष्ट्रपति का तो बयान आ गया.. ऐसे में अब रक्षा मंत्री को झूठ बोलने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.. और तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और मोदी जी को बताना चाहिए की दलाली किसने खाई..''

इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि 'अब जो नए साक्ष्य आए हैं उसको लेकर में कोर्ट जाऊंगा.. नए साक्ष्य में बहुत चीजें आईं हैं जो ये बात को साबित करेगी कि जो मैंने पहले दिन कहा था कि 12 दिन पुरानी अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका नहीं दिया गया बल्कि उसमें दलाली खाई गई है उसमें भ्रष्टाचार किया गया है.. वो बात मैं फिर दोहरा रहा हूं.. हमारी बात सच थी.. ये अब फांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से साबित होता है.'

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के द्वारा राफेल डील पर दिए गए कथित बयान के बाद देश की राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रही है.

बता दें, फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक फ्रांस्वा ओलांद ने कथित तौर पर कहा है कि भारत सरकार ने 58,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में फ्रांस की विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन के ऑफसेट साझेदार के तौर पर रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया था और ऐसे में फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था.

Advertisement

Published September 22nd, 2018 at 13:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo