Advertisement

Updated November 29th, 2022 at 13:10 IST

हाथ में पिस्तौल लिए नाचते दिखे AAP के उम्मीदवार जोगेन्द्र सिंह, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर केजरीवाल पर कसा तंज

एमसीडी चुनाव में वार्ड 19 से चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार जोगेन्द्र सिंह का हाथ में पिस्तौल लिए नाचता हुआ वीडियो सामने आया है।

Reported by: Lipi Bhoi
IMAGE: Republic World
IMAGE: Republic World | Image:self
Advertisement

जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी टेप कांड को लेकर बीजेपी पहले ही आप पर हमलावर थी अब एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो क्लिप के अनुसार, एमसीडी चुनाव में वार्ड 19 से चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार जोगेन्द्र सिंह को 'शराब के नशे' में अपने साथियों के साथ हाथ में पिस्तौल लिए नाचते देखा जा सकता है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने  का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, "केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद.. वार्ड 19 से आप प्रत्याशी जोगेन्द्र सिंह शराब के नशे में धुत पिस्टल लिए हुए हैं. मंत्री हैं भ्रष्ट, प्रत्याशी हैं गुंडे- आप का असली चेहरा! कट्टर गुंडा ! लेकिन केजरीवाल उन्हें बर्खास्त नहीं करेंगे क्योंकि वह भारत रत्न के हकदार हैं!"

आप मंत्री सत्येंद्र जैन का 'जेल प्रकरण'

दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले, तिहाड़ जेल सेल में पार्टी के मंत्री द्वारा प्राप्त वीआईपी ट्रीटमेंट पर बीजेपी आप के खिलाफ आक्रामक है। तिहाड़ जेल से कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते दिखाया गया है। पहले कथित वीडियो में आप नेता को पूरे शरीर की मालिश करते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में जैन को विशेष भोजन करते हुए दिखाया गया है।

26 नवंबर को जैन को जेल की कोठरी में कुछ लोगों से बातचीत करते देखा गया और जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया। सेल के नवीनतम सीसीटीवी टेप के अनुसार, जैन को हाउसकीपिंग सुविधाएं, बिस्तर बनाने और चादरें बदलने की सुविधा प्रदान की गई थी।

आप नेता पर बीजेपी का तंज

आम आदमी पार्टी को 'ठग पार्टी' करार देते हुए बीजेपी ने गुरुवार (17 नवंबर) को एक नया स्टिंग ऑपरेशन जारी किया, जिसमें कथित तौर पर वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल को एक जूनियर इंजीनियर से रिश्वत मांगते हुए दिखाया गया है। आप नेता, जिनके बारे में बीजेपी ने दावा किया था कि उन्होंने एमसीडी चुनावों के लिए टिकटों के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए कि '150 से अधिक उपहार' वितरित करने के लिए धन की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: Aaftab के पुलिस वैन पर हमले के बाद कड़ी हुई सुरक्षा; FSL ऑफिस के बाहर BSF तैनात

Advertisement

Published November 29th, 2022 at 13:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo