Advertisement

Updated November 24th, 2022 at 07:51 IST

Shraddha की चिट्ठी पर पिता का फूटा गुस्सा, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ‘मुझे नहीं बताया लेकिन…’

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर की दो साल पुरानी चिट्ठी सामने आने के बाद उसके पिता विकास वॉकर ने अपना दर्द बयां किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) की दो साल पुरानी पुलिस शिकायत वाली चिट्ठी सामने आने के बाद उसके पिता विकास वॉकर (Vikas Walkar) ने अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि श्रद्धा की कथित तौर पर उसके प्रेमी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) ने गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। विकास ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पुलिस पर सवाल उठाया और कहा कि शिकायत को लेकर उनसे संपर्क नहीं किया गया बल्कि आरोपी के माता-पिता को सूचित किया गया।

उन्होंने आगे आफताब के माता-पिता को मामले में समान रूप से जिम्मेदार ठहराया और बताया कि उन्होंने भी श्रद्धा के पिता से शिकायत को लेकर बात नहीं की। विकास ने कहा- “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आफताब के माता-पिता से भी पूछताछ की जानी चाहिए। उसके भाई से भी पूछताछ की जानी चाहिए।”

'श्रद्धा वॉकर की शिकायत पर एक्शन लेना पुलिस की जिम्मेदारी': विकास वॉकर

आफताब और श्रद्धा 2019 में रिलेशनशिप में आए और 2020 से ही दोनों के बीच दिक्कतें आनी शुरू हो गईं जिसका सबूत 23 नवंबर की ये चिट्ठी है।

आपको बता दें कि श्रद्धा ने दो साल पहले ही आफताब की नीयत भांप ली थी। उसने अपनी शिकायत में लिखा था- “आफताब अमीन पूनावाला मुझे गालियां दे रहा है और मुझे मार रहा है। आज उसने मेरा गला घोंटकर मारने की कोशिश की। वह मुझे डराता और ब्लैकमेल करता है कि वह मुझे मार डालेगा और मुझे टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा। उसे मुझे मारते हुए 6 महीने हो गए हैं लेकिन मुझमें पुलिस स्टेशन जाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है”।

हालांकि, 19 दिसंबर को लिखी गई दूसरी चिट्ठी में श्रद्धा ने कहा- “शिकायत दर्ज होने के बाद आफताब के माता-पिता हमारे घर आए और हमने आपसी समझ से अपनी समस्याओं से समझौता कर लिया। इसलिए मैं अपनी शिकायत वापस लेती हूं।”

शिकायत की चिट्ठी सामने आने के बाद श्रद्धा के पिता ने कहा, “उसने लिखित में शिकायत दी थी, पूरी जांच करना पुलिस की जिम्मेदारी थी। अगर जांच बंद हो गई थी तो लड़की और लड़के दोनों के माता-पिता को सूचित किया जाना चाहिए था।”

ये भी पढ़ेंः Assam-Meghalaya Border Firing: घटना के बाद रिपब्लिक पर बोला चश्मदीद, ‘मेरे कान के पास से गुजरी गोली’

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: श्रद्धा के दोस्त ने कहा- "आफताब के पैरेंट्स भी हत्या में बराबर के जिम्मेदार", पुलिस पर भी कार्रवाई की मांग

Advertisement

Published November 24th, 2022 at 07:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo