Advertisement

Updated December 21st, 2018 at 13:23 IST

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: तिहाड़ जेल में स्पेशल सेल के लिए 'बिचौलिए' मिशेल ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

VVIP हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

VVIP हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है. क्रिश्चियन मिशेल ने अदालत का दरवाजा खटखटा कर उसे तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखने की अपील की है.

बिचौलिए मिशेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि उसे तिहाड़ जेल में स्पेशल सेल मुहैया कराई जाए.

हाल ही में दुबई से भारत लाए गए अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम के आरोपी बिचौलिए मिशेल को 19 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद 28 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. सुनवाई के दौरान CBI ने मिशेल का जमानत याचिका का विरोध किया था. 

गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने VVIP हेलीकॉप्टर स्कैम को लेकर कई बातें मीडिया के सामने रखी थी. 

प्रकाश जावड़ेकर ने बोला था, ''VVIP हेलीकॉप्टर स्कैम, जैसे कि आपको पता है उसके एक आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जिसको मिशेल अंकल कहते हैं कुछ लोग उनको दुबई से प्रत्यार्पण करके भारत में लाया गया. अभी सीबीआई की जांच चली. जो रिपोर्ट आई है वो चौंकाने वाली है., कि पहले तो सीबीआई को उन्होंने 14 दिन में बिल्कुल कोऑपरेट नहीं किया. क्योंकि उनको पहले ही दिन कांग्रेस के वकील के द्वारा उनको ट्यूशन मिली थी. उनका ट्यूशन क्लास हुआ था कि भारतीय जांच एजेंसी को कैसे कोऑपरेट नहीं करना है.''

उन्होंने कहा था, ''अभी इंटरनल ऑडिट ऑफ अगस्ता में साबित हो गया है कि 236 करोड़ का घोटाला है. बार-बार लोग कहते हैं. कि ये त्यागी फैमिली को दिया है. लेकिन त्यागी फैमिली ये अलग डायरी में उल्लेख है. मिशेल की नहीं है. जो रिश्वत दी गई वो दो कोने से दी गई. ये गेरोसा और हैशके है. जो जांच चल रही है उसमें त्यागी ब्रदर्स का मुद्दा है. और जो मिशेल का है उसमें द फैमिली लिखा है उसका भी खुलासा होगा ऐसा हमें भरोसा है.''

बता दें, अगस्ता वेस्टलैंड या चॉपर गेट स्कैम की नींव साल 1999 में हुई थी. जब इंडियन एयर फोर्स ने भारत के VVIP लोगों के लिए पहले 8 हेलीकॉप्टर जो बाद में 12 हो गए थे उसे भारत में लाने की मांग की थी. साल 2010 में 12 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ डील हुई थी. हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों रुपए की दलाली का आरोप लगा है. बता दें, बाद में इस सौदे को भारत की तरफ से रद्द कर दिया था.

रक्षा क्षेत्र से जुड़ी इटली की एक कंपनी जिसका नाम फिनमैकेनिका है बता दें, इसी की सहयोगी कंपनी है अगस्ता वेस्टलैंड. गौरतलब है कि साल 2013 में फिनमैकेनिका और अगस्ता वेस्टलैंड के CEO की गिरफ्तारी हुई थी. इनपर आरोप लगा था कि इन्होंने इस सौदे में घूस दी थी.

अगस्ता वेस्टलैंड को सौदा दिलाने में मिशेल के कथित तौर पर बिचौलिये की भूमिका निभाने और भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की जानकारी साल 2012 में सामने आई थी. जांच के लिए मिशेल की तलाश थी लेकिन वो जांच से बचने के लिए फ़रार हो गए थे. उनके ख़िलाफ बीते साल सितंबर में चार्जशीट दाख़िल की गई थी.

Advertisement

Published December 21st, 2018 at 13:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo