Advertisement

Updated September 21st, 2018 at 20:36 IST

विरोध - प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बंगाल पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत दो की हालत नाजुक

हाईस्कूल में दो उर्दू शिक्षक की बहाली की गई थी. लेकिन स्कूल में एक भी उर्दू के छात्र नहीं होने की वजह से छात्र बांग्ला शिक्षक बहाली की मांग कर आंदोलन कर रहे थे.

Reported by: Amit Bajpayee
pc - Twitter
pc - Twitter | Image:self
Advertisement

यहां पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में 21 वर्षीय छात्र राजेश सरकार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घटना में घायल दो छात्र विप्लव सरकार और तापस बर्मन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. 

वहीं घायल हुए छात्रों को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया है. इस घटना में इस्लामपुर थाना प्रभारी राजन क्षेत्री और 10 पुलिस कर्मी समेत एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोग भी घायल हो गए है. सभी घायलों का इलाज इस्लामपुर अस्पताल में किया जा रहा है. इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामपुर के द्वारीभिट्टा हाईस्कूल में दो उर्दू शिक्षक की बहाली की गई थी. लेकिन स्कूल में एक भी उर्दू के छात्र नहीं होने की वजह से छात्र बांग्ला शिक्षक बहाली की मांग कर आंदोलन कर रहे थे. 

गुरुवार को आंदोलनकारियों ने उग्र रूख अख्तिहार कर लिया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची गई. जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई. वहां मौजूद चश्मदीद छात्रों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जबरदस्ती गोली चला दी. जबकि इस संबंध में इलाके के आला पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है. 

इधर गोलीकांड से हुए छात्र की मौत के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ममता सरकार से जवाब मांगा . उन्होंने लिखा , '' पुल गिर रहें हैं, व्यवस्था चरमरा रही है, औरतें असुरक्षित हैं, विपक्षी दल के नेता पर हमले हो रहें हैं...और गुंडों के आदेश पर, पुलिस बच्चों को गोली मार रही है। ममता जी, जवाब दो ! .. ऐसी क्या गलती थी उन बच्चों की, जो आपने उनकी जान ही ले ली???? 


ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने आगे लिखा,  '' अपने पद को तो बदनाम आप कर ही चुके थे, आज "ममता" शब्द तक को कलंकित कर दिया ममता जी! इस जन-विरोधी सरकार के विरोध में #WestBengal बंद रहेगा..!! जनता जवाब मांग रही है ! मासूमों की हत्या का दोषी कौन ???
 


 

Advertisement

Published September 21st, 2018 at 20:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo