Advertisement

Updated March 14th, 2019 at 09:23 IST

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट: 12 साल बाद आज फैसले का दिन... जानें, कौन है असीमानंद?

समझौता ब्लास्ट मामले के चार आरोपियों स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी पर आज फैसला आ सकता है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

12 साल बाद समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में आज फैसला आ सकता है। 2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में पंचकुला की स्पेशल NIA कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले 11 मार्च को पंचकुला की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

समझौता ब्लास्ट मामले के चार आरोपियों स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी पर आज फैसला आ सकता है। आपको बता दें दिल्ली-लाहौर समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 को दो ब्लास्ट हुए। जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी।

कौन है असीमानंद?

असीमानंद का असली नाम नब कुमार सरकार है जो मूल रुप से बंगाल के हुगली के निवासी हैं। असीमानंद साल 1990 से 2007 तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं। और वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रचारक प्रमुख के रूप में भी रहे। असीमानंद ने पुरुलिया में काफी काम किया। करीब दो दशकों तक एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र में सक्रिय रहे और 1995 में गुजरात के डांग मे काम शुरु किया। डांग में उन्होंने शबरी माता मंदिर बनवाया और डांग में शबरी धाम स्थापित किया। 1995 से कट्टरपंथी नेता के तौर पर पहचान हुई। अजमेर ब्लास्ट मामले में साजिश रचने का भी आरोप लगा और फिर समझौता धमाके में भी असीमानंद का नाम सामने आया। 2006-2008 के बीच कई धमाकों में असीमानंद का नाम आया और फिर 19 अप्रैल साल 2010 को हरिद्वार में उनकी पहली बार गिरफ्तारी हुई। पुलिस के मुताबिक असीमानंद के साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित से संबंध थे।

हालांकि अगस्त 2014 में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले के आरोपी स्वामी असीमानंद को जमानत मिल गई थी। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि आज असीमानंद पंचकुला कोर्ट में पेश होंगे।

इसे भी पढ़े - समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में फैसला टला, अब 14 मार्च को आएगा फैसला

गौरतलब है कि 18 फरवरी 2007 को दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम धमाका हुआ था जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे। फिलहाल आज इस मामले में फैसला आ सकता है। केस से जुड़ा पल-पल का पूरा अपडेट जानने के लिए रिपब्लिक भारत देखें LIVe यहां क्लिक करें

Advertisement

Published March 14th, 2019 at 09:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
4 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo