Advertisement

Updated January 10th, 2019 at 10:28 IST

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य संदिग्ध शिखर अग्रवाल गिरफ्तार : पुलिस

बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के एक मुख्य संदिग्ध एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य शिखर अग्रवाल को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने यह जानकारी दी .

Reported by: Digital Desk
PC- ANI
PC- ANI | Image:self
Advertisement

मेरठ - बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के एक मुख्य संदिग्ध एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य शिखर अग्रवाल को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने यह जानकारी दी . एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने हापुड़ जिले से अग्रवाल को गिरफ्तार किया.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बुलंदशहर शहर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘उसे आज सुबह गिरफ्तार किया गया.हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और दिन में उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.’’ 

बुलंदशहर में तीन दिसंबर को हुई हिंसा में गोली लगने के कारण पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह (44) शहीद हो गए थे.इस हिंसा में एक आम नागरिक सुमीत कुमार (20) की भी मौत हो गई थी .

अस्याना इलाके के चिंगरावठी क्षेत्र में कथित गोकशी को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा को लेकर स्याना पुलिस थाने में 27 नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने तीन जनवरी को बजरंग दल के स्थानीय नेता योगेश राज को गिरफ्तार किया था.वह भी मामले का एक मुख्य संदिग्ध था .

योगेश राज की एक शिकायत पर पुलिस ने गोहत्या को लेकर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की थी . पुलिस ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे . इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी .

इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था . इनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है .

गिरफ्तार आरोपी कुलआ ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को वह सड़क पर अवरूद्ध करने के लिए पेड़ गिरा रहा था लेकिन पुलिस निरीक्षक ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे पहले पुलिस ने 27 दिसंबर को आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार किया था. उसने कुल्हाड़ी से हमले के बाद सुबोध कुमार सिंह की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

( इनपुट- भाषा से )

 

 

 

Advertisement

Published January 10th, 2019 at 10:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo