Advertisement

Updated November 18th, 2018 at 17:18 IST

LIVE: अमृतसर में निरंकारी भवन में धमाका, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

पंजाब के अमृतसर स्थित एक गांव में एक धार्मिक सभा में विस्फोट होने की खबर सामने आई है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक सभा में विस्फोट हुआ जिसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है. अमृतसर के एसएसपी (ग्रामीण) परमपाल सिंह ने बताया कि विस्फोट अमृतसर में राजा सांसी गांव में एक सभा में हुआ. जिसमें 3 मृत और 10 घायल होने की खबर है  

आईजी (सीमा) Surinder Pal Singh Parmar ने कहा कि अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए विस्फोट में 3 मृत और 10 घायल हुए हैं.

यहां देखें लाइव अपडेट...

Update 20: डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा हमले स्थल पर पहुंचे हैं और इस मामले का निरीक्षण कर रहे हैं।

Update 19: अमृतसर में निरंकारी भवन के visuals..

Update 18: गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरु कर दी है लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा.

Update 17:  केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार राजा सांसी गांव में मोटरसाइकिल से आए पगड़ीधारी दो युवकों ने एक प्रार्थना सभागार पर ग्रेनेड फेंका. उस वक्त सभागार में करीब 200 लोग थे.

Update 16: ’’गृह मंत्री ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने से वह बहुत आहत हैं.

राजनाथ ने कहा,‘‘यह एक निंदनीय हिंसक कृत्य है. इस हमले में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
 

राजनाथ ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई करने का भी संकल्प लिया.

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी से बात की, जिन्होंने मुझे अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद की स्थिति के बारे में अवगत कराया. इस घटना के दोषियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 

Update 15: दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अृमतसर हमले की निंदा की.  

Update 14: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने  अृमतसर हमले की निंदा की.  

Update 13:  एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए सिंह ने गृह सचिव, डीजीपी, डीजी (कानून एवं व्यवस्था) और डीजी (खुफिया) को अमृतसर के राजासांसी में जाकर जांच की निगरानी करने के निर्देश दिये है

Update 12:  पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

Update 11: #Amritsar हमला: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की...

Update 10: #Amritsar हमले में तीन लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं..

Update 9: समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है. इस सूचना के बाद से पंजाब अलर्ट पर है.

Update 8: अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई

Update 7: घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ग्रेनेड फेंका गया और घटना में 5 से 10 लोग घायल हो गए"

Update 6: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहां अधिवाला गांव में ‘निरंकारियों’’ की एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने ग्रेनेड फेंका

Update 5: मेरी संवेदना उन लोगों के परिवारों के साथ है जो इस घटना में जीवन खो चुके हैं। यह पंजाब में शांति को परेशान करने का प्रयास है। मेरा मानना है कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ समन्वय करना चाहिए- पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ 

Update 4: घटनास्थल पर आईजी के साथ कई अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद हैं.

Update 3: डीसी अमृतसर ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में हम स्थिति देख रहे हैं .. वर्तमान में हमें दो या तीन हताहतों की रिपोर्ट मिली है, 7-8 लोग घायल हो गए हैं. ये अभी तक प्रारंभिक रिपोर्ट हैं ..पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रारंभिक यह सुझाव देता है कि यह एक आतंकवादी हमला है

 Update 2: अमृतसर में एक धार्मिक आयोजन पर संदिग्ध ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत, कई घायल : पुलिस 

 Update 1: पंजाब के अमृतसर स्थित एक गांव में एक धार्मिक सभा में विस्फोट : पुलिस

 


चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है. गौरतलब है कि साल 2016 में आतंकवादियों ने पठानकोट हवाई ठिकाने पर हमला किया था. उन्होंने हवाई ठिकाने में घुसने के लिये पंजाब पुलिस के एक अधिकारी की कार छीन ली थी .

 

Advertisement

Published November 18th, 2018 at 13:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo