Advertisement

Updated March 11th, 2019 at 13:02 IST

JNU देशद्रोह केस: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' पर अब 29 मार्च को होगी सुनवाई

जेएनयू में टुकड़े -टुकड़े गैंग को लेकर आज होने वाली अहम सुनवाई टल गई है। अब ये सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आगामी 29 मार्च को होगी।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जेएनयू में टुकड़े -टुकड़े गैंग को लेकर आज होने वाली अहम सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की गई है। अब ये सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आगामी 29 मार्च को होगी। जेएनयू के पूर्व छात्रनेता कन्हैया कुमार और नौ बाकी लोगों के खिलाफ दायर राजद्रोह के मामले पर कोर्ट सुनवाई करेगा।

आज वीडियो फुटेज देखा जाएगा, फिर वीडियो देखने के बाद 29 मार्च को मामले में संज्ञान लिया जाएगा। 

बता दें, पिछली सुनवाई में दिल्ली पुलिस की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने साफ किया था कि कोर्ट मामले में दिल्ली सरकार की अनुमति नहीं मिलने के बगैर ही वो घटना के दृश्यों को देखेगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से मुकदमा चलाने की मंजूरी न मिलने के बाद भी कोर्ट मामले को आगे बढ़ाएगी।

जेएनयू दशद्रोह मामले में अब तक

  • 29 मार्च पटियाला कोट में सुनवाई
  • कोर्ट में देखा जाएगा वीडियो फ़ुटेज़
  • दिल्ली पुलिस ने चार्ज़शीट दायर की है
  • 1200 पेज़ की है चार्ज़शीट 
  • कन्हैया कुमार, ख़ालिद समेत कईयों के नाम
  • चार्ज़शीट को दिल्ली सरकार की अनुमति नहीं

बता दें, जेएनयू मामले की आज सुनवाई होनी है जिसमें आज वीडियो फुटेज देखा जाएगा। 29 मार्च को ये सुनवाई देश की राजधानी दिल्ली के पटियाला कोर्ट में होगी। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 1200 पेज का आरोप पत्र दायर किया था।

इसे भी पढ़ें - PM मोदी ने कहा, कश्मीरियों पर हमला करने वाले 'भारत तेरे टुकड़े गैंग' को आर्शीवाद देने वालो को दे रहे ताकत

क्या है जेएनयू देशद्रोह मामला?

  • 3 साल पहले जेएनयू में लगे थे नारे
  • 9 फरवरी, 2016 को हुआ था कार्यक्रम
  • अफ़ज़ल  और मक़बूल को लेकर था प्रोग्राम
  • 11 फरवरी, 2016 को मुकदमा दर्ज़
  • करीब तीन साल तक चली थी जांच
  • कन्हैया, उमर समेत 7 आरोपी हैं

इसे भी पढ़ें - 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के खिलाफ ''मेरा भारत'' मुहिम से जुड़े राज्यवर्धन सिंह राठौर, कहा- ''उसी भाषा में देंगे जवाब जो वो समझते हैं''

दरअसल पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार से अनुमति लेने की बात कही थी लेकिन ऐसा लगता है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार टुकड़े टुकड़े गैंग को बचाने में जुटी हुई है केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने की अब तक अनुमति नहीं दी है।

Advertisement

Published March 11th, 2019 at 12:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo