Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 19:18 IST

सागर राणा हत्या केस: ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

पहलवान सागर राणा हत्या केस में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को बड़ा झटका लगा है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पहलवान सागर राणा हत्या केस में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, गिरफ्तारी से बचने के लिए पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम की घोषणा की थी। 

बीते कई दिनों से सुशील कुमार फरार चल रहे हैं। पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि वो उत्तराखंड में हो सकते हैं। जिसके बाद कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।  

क्या है मामला? 

गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसी मामले में पुलिस को सुशील कुमार की तलाश है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हत्या मामले में सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वहीं सुशील कुमार के PA पर भी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। 

छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। कथित तौर पर इस दौरान गोलियां भी चली थीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि, सुशील ने भी स्टेडियम में हाथापाई की थी। जिसमें पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन, सागर की मौत हो गई थी।

वहीं सुशील कुमार के करीबियों का कहना है कि, इस पूरे मामले में सुशील का कुछ लेना देना नहीं है। वहीं सवाल उठ रहे हैं कि अगर सुशील का इस पूरे मामले से कुछ लेना देना नहीं है तो वो पुलिस के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? 

इसे भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11 में पहला एलिमिनेशन, जानिए कौन सा स्टार हुआ रियलिटी शो से बाहर

इसे भी पढ़ें:चक्रवात ‘तौकते’ ने देश के कई हिस्सों में मचाई तबाही, कैमरे में कैद हुआ गेटवे ऑफ इंडिया के पास का खौफनाक मंजर 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी, कहा- बाइक स्टंट के दौरान लगी थी चोट
 

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 19:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo