Advertisement

Updated February 12th, 2019 at 15:12 IST

LIVE: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी दिखाई दी साथ

जयपुर में आज ईडी के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन, प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार यानी आज जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे।

वाड्रा की मां मॉरीन भी मंगलवार को जयपुर के भवानी सिंह रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10 बजे पेश हो सकती हैं। रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां दोनों सोमवार को जयपुर पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक प्रियंका भी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां के साथ ईडी ऑफिस जाएंगी.

पल- पल की अपडेट के लिए बन रहें रिपब्लिक भारत के साथ

Update 11:36 AM  

  • ED में रॉबर्ट वाड्रा और मां को छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। 

Update 10:38 AM  

  • पति रॉबर्ट वाड्रा और सांस मॉरीन वाड्रा को ईडी का कार्यालय तक छोड़ने के बाद वापस लौटी प्रियंका

Update 9:40 AM  

  • रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मॉरीन जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंची। वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी भी हैं साथ ।

Update 9:50 AM  

  • मंगलवार को जयपुर स्थित ईडी दफ्तर में कथित बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार पर मां को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए हैं. 

Update 9:10 AM

  •  जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ से पहले कार्यालय के बाहर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए गए. 

 

वाड्रा आज ईडी के समक्ष पेश होते हैं तो वह इस जांच एजेंसी के सामने चौथी बार पेश होंगे। पिछले तीन मौकों पर वह ‘‘अवैध’’ तरीके से विदेश में संपत्ति खरीदने में अपनी कथित भूमिका के लिए अपने खिलाफ चल रही धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए।

क्या है बीकानेर जमीन घोटाला?

  • बीकानेर में 69.55 हेक्टेयर जमीन की खरीद
  • 72 लाख में खरीदी गई जमीन
  • वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने खरीदी
  • जमीन फायरिंग रेंज के विस्थापितों के लिए आवंटित थी
  • 5.15 करोड़ रुपये में एलीजनी फिनलीज कंपनी को बेची

बता दें, राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर वाड्रा और उनकी मां ईडी के समक्ष पेश होने वाले हैं। न्यायालय ने उस वक्त दोनों को ईडी द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने को कहा था जब उन्होंने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने की मांग की कि वो उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करे।

अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी (आईओ) धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत वाड्रा और उनकी मां का बयान दर्ज करेंगे।  ईडी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में तीन अलग-अलग दिन कुल मिलाकर करीब 24 घंटे की पूछताछ की।

बीकानेर वाले मामले में ईडी ने वाड्रा को तीन बार तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए और आखिरकार अदालत की शरण में गए। 

गौरतलब है कि ईडी ने जमीन सौदे के सिलसिले में 2015 में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकी और दायर किए गए आरोप-पत्रों का संज्ञान लेने के बाद यह केस दर्ज किया गया था। 

बीकानेर घोटाले में अबतक?

  • 2014 में वसुंधरा सरकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई
  • पुलिस ने 6 लोगों का गिरफ्तार किया
  • मुख्य आरोपी जयप्रकाश बगरवा भी शामिल
  • ED ने 2018 में वाड्रा को समन भेजा
  • वाड्रा राजस्थान HC पहुंचे
  • वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक की मांग
  • HC ने वाड्रा को सहयोग का निर्देश दिया
  • मंगलवार को ED पूछताछ करेगी

पुलिस ने यह मामले तब दर्ज किए जब बीकानेर के तहसीलदार ने भारत-पाक सीमा होने के कारण संवेदनशील माने जाने वाले इलाके में जमीन आवंटन में कथित फर्जीवाड़े की शिकायत की।

समझा जाता है कि ईडी वाड्रा से कथित तौर पर जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज के बारे में पूछताछ करना चाहती है। इसी कंपनी ने इलाके में जमीन खरीदी थी। जांच एजेंसी वाड्रा से कथित तौर पर जुड़े लोगों के बयानों को लेकर भी उनसे पूछताछ करेगी।

सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जो इस प्रकार है...

''तुम एक सच्ची दोस्त, परफेक्ट वाइफ और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट मां साबित हुई हो। आज के दिन दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक माहौल है, मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाओगी। हम प्रियंका को देश के हवाले करते हैं, भारत की जनता इनका ध्यान रखे।''

Advertisement

Published February 12th, 2019 at 10:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo