Advertisement

Updated October 17th, 2018 at 19:49 IST

Save Sabarimala कैंपेन चलाने वाले राहुल ईश्वर को केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार...

केरल में सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं को एंट्री को लेकर घमासान मचा हुआ है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं को एंट्री मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है.  खास वर्ग की महिलाओं की मंदिर में एंट्री के खिलाफ श्रद्धालुओं ने अपना प्रदर्शन उग्र कर दिया, जिसके चपेट में रिपब्लिक टीवी की पत्रकार पूजा प्रसन्ना और क्रू मेंबर भी आ गए. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने रिपब्लिक टीवी की गाड़ी को भी नहीं बख्शा, जिसमें पत्रकार पूजा खुद मौजूद थी. किसी तरह पत्रकार पूजा और क्रू- मेंबर ने अपनी जान बचाई. 
 
इसी बीच सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री का विरोध करने वाले राहुल ईश्वर को pamba पुलिस ने ने हिरासत में ले लिया है. 

इस पूरी घटना पर राहुल ईश्वर ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए कहा कि ''पत्रकार के ऊपर हुए हमले का हम विरोध करते हैं. मैं आपसे मांफी मांगता हूं.. जिन लोगों ने अटैक किया है मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा.''

पूजा प्रसन्ना ने कहा कि ''हमारे ऊपर उस समय हमला किया गया जब हम पुलिस की गाड़ी में थे. अभी हमें पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है. हमारे ऊपर अभी भी पत्थर बरसाए जा रहे हैं. पुलिस के ऊपर भी हमला किया जा रहा है. भीड़ के द्वारा पुलिस की लाठी छीन ली गई.''

पूजा प्रसन्ना ने कहा, 'हम पुलिस स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है यहा पर कही भी सुरक्षीत स्थान नहीं है. हम सबरीमाला श्राइन के पास नहीं हैं अभी हम पंबा के रास्ते की तरफ हैं..''

राहुल ईश्वर पर बरसीं पूजा प्रसन्ना -
राहुल ईश्वर ने कहा कि मैं सहे दिल से खेद प्रकट करता हूं जिसपर पूजा प्रसन्ना ने कहा, आपकी माफी.. मेरे लिए कुछ महत्व नहीं रखती..

पूजा प्रसन्ना ने कहा कि ''हमने कई पुलिसकर्मियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा था क्योंकि हमें 5-6 बार उस जगह से गुजरना पड़ रहा था..मैंने उनसे पूछ था कि वो लोग मुझे क्यों रोक रहे हैं.. हम बस पंबा जाने की कोशिश कर रहे है.. पुलिस के सामने उन्होंने मुझे और पुसिलवालों को भी धमकाया.. पुलिस ने कुछ नहीं किया..''

वहीं राहुल ईश्वर की क्लास लगाते हुए पूजा प्रसन्ना ने कहा कि ''जो लोग कैमरा पर महिला सुरक्षा की बातें करते हैं आज उन्हें जवाब देना चाहिए.. क्योंकि ये मेरा अकेले का मामला नहीं है श्री मान राहुल ईश्वर.''

Advertisement

Published October 17th, 2018 at 15:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo