Advertisement

Updated November 5th, 2018 at 21:11 IST

भीमा कोरेगांव हिंसा: पुणे पुलिस ने एफिडेविट में कहा, 'जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने दिया था भड़काऊ भाषण'

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने जांच आयोग को दिए गए एफिडेविट में जिग्नेश मेवाणी, उमर खालिद का नाम दिया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में जांच आयोग को दिए गए एफिडेविट में पुणे पुलिस ने जिग्नेश मेवानी, उमर खालिद, सुधीर ढवाले और कबीर कला मंच के सदस्यों का नाम शामिल किया है. पुलिस ने हलफनामे में इन तमाम लोगों को 'भड़काऊ भाषण' देने का दोषी पाया है. 

पुलिस ने बताया है कि अपने भड़काऊ भाषण में इन्होंने कहा था कि 'हमने अतीत में पेशवाई को ध्वस्त कर दिया था, अब हमें नए पेशवाई​​​​​​​ को ध्वस्त करना है'. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें, अक्टूबर में पुणे सेशन कोर्ट ने भीम कोरेगांव मामले में 28 अगस्त को गिरफ्तार पांच आरोपियों में से तीन वर्नन गोंसाल्व्स, अरुण फेरेरा और सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि गिरफ्तारियां राजनीतिक असहमति की वजह से नहीं हुई हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी आरोपी अगले चार हफ्तों के लिए नजरबंद ही रहेंगे और महाराष्ट्र पुलिस इस पूरे मामले में जांच करेगी.

17 सितंबर को केंद्र सरकार पहली बार इस पूरे मामले पर कोर्ट में पेश हुई थी. बता दें, इन पांचों आरोपियों पर नक्सलियों के साथ संबंध रखने के आरोप लगे हैं. भारत सरकार की तरफ से ASG मनिंदर सिंह ने कोर्ट को उस दौरान बताया था कि नक्सलवाद देश में एक समस्या है. उन्होंने कहा था कि 5 आरोपी के पास निचली अदालत से संपर्क करने के विकल्प हैं. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 29 अगस्त को इन पांचों लोगों को नजरबंद करने का आदेश जारी किया था.  

इससे पहले जून में पुणे पुलिस ने रोना विल्सन को सुरेंद्र गडलिंग, सुधीर धावले, सोमा सेन, महेश राउत और राना जैकब को भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रोना विल्सन के लैपटॉप से एक लैटर को बरामद किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या राजीव गांधी स्टाइल में करने का जिक्र किया गया था. 

गौरतलब है कि भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी.

इसे भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान हुई हिंसा से क्या 'सबक' लेंगे राहुल गांधी ?

Advertisement

Published November 5th, 2018 at 21:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo