Advertisement

Updated September 15th, 2021 at 00:18 IST

पाक- ISI आतंकी साजिश का भंडाफोड़; मुंबई के धारावी में अंडरवर्ल्ड ऑपरेटिव के परिवार से पूछताछ, मिले कई अहम सुराग

मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड ऑपरेटिव जान मोहम्मद शेख के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की, जिन्हें पाक स्थित एक प्रमुख आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा रहे पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े (ISI-linked terrorists) छह आतंकवादियों को मंगलवार यानि 14 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद, मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड ऑपरेटिव जान मोहम्मद शेख उर्फ ​​समीर कालिया (Jaan Mohammed Shaikh alias Sameer Kaliya) के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

मुंबई की धारावी पुलिस (Dharavi police) ने समीर की पत्नी और बेटियों को थाने ले जाने से पहले उनके बयान दर्ज किए। अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) के एक करीबी सहयोगी, समीर को अंडरवर्ल्ड के गुर्गों से जुड़े पाक-आधारित व्यक्तियों द्वारा भारत में विभिन्न संस्थाओं को आईईडी, हथियारों (sophisticated weapons) और हथगोले की सुचारू डिलीवरी सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था।

पाकिस्तान के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( underworld don Dawood Ibrahim) के भाई अनीस ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान भारत के कई शहरों को निशाना बनाने के लिए ( target multiple cities) आतंकी साजिश का समन्वय किया। आतंकवादियों का मकसद दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में लक्षित हत्याएं और विस्फोट करना था।

वहीं बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Delhi Police Special Cell) ने राज्य के दो अन्य पुलिस विभागों के साथ मिलकर मंगलवार यानि 14 सितंबर को दो पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकवादियों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लोगों के नाम जान मोहम्मद शेख उर्फ ​​समीर कालिया, ओसामा उर्फ ​​सामी, जीशान कमर, मोहम्मद अबू बकर, मोहम्मद आमिर जावेद, मूलचंद जो 'साजू' और लाला हैं। 

ये भी पढ़ें :  डिजिटल उपस्थिति के जरिए विवाह पंजीयन कराया जा सकता है: दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली पुलिस के कब्जे में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी

गिरफ्तार किए गए कुल छह लोगों में से ओसामा और जीशान नाम के दो आतंकवादी पाकिस्तान में प्रशिक्षित (Pakistan-trained terrorists) थे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बताया कि उन्होंने हवाई मार्ग से मस्कट और फिर समुद्र के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan via sea) के ग्वादर पोर्ट की यात्रा की। उन्हें पाकिस्तान में 15 दिनों तक आग्नेयास्त्र चलाने और विस्फोटक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था जिसके बाद वे उसी रास्ते से भारत लौट आए। भारत लौटने पर, उन्हें आईईडी लगाने के लिए दिल्ली और यूपी में विभिन्न उपयुक्त स्थानों की टोह लेने का काम सौंपा गया था।

विशेष प्रकोष्ठ ने एक बहु-राज्य अभियान में एक जिंदा IED के अलावा विस्फोटक और फायरआर्म्स भी बरामद किए। जिंदा बम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें : केंद्र ने निजामुद्दीन मरकज को फिर से खोलने का किया विरोध, दिल्ली वक्फ बोर्ड की याचिका पर जताई नाराजगी

पुलिस के मुताबिक, भारत के बड़े शहरों में कई बम धमाकों को अंजाम देने की आतंकी साजिश को दाऊद के गैंग (Dawood's gang) ने फंडिंग की थी।  

ये भी पढ़ें :  Coal Scam: कोलकाता पुलिस की नोटिस को रद्द करने की मांग को लेकर ED ने किया हाईकोर्ट का रुख, 24 सितंबर को होगी सुनवाई

Advertisement

Published September 15th, 2021 at 00:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo