Advertisement

Updated September 28th, 2018 at 15:01 IST

इंदिरा जयसिंह पर बरसे CM देवेंद्र फडणवीस, कहा- ''जब आपकेपक्ष में फैसला नहींआता है तो आप संस्थानों पर सवाल खड़े करते हो''

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए इंदिरा जयसिंह पर हमला बोला है. 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भीमाकोरे गांव केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिहाई से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद ​​​​​​वरिष्ठ वकील और पूर्व Additional Solicitor General इंदिरा जयसिंह ने CJI दीपक मिश्रा पर सवाल उठाए थे. वहीं अब इसी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए इंदिरा जयसिंह पर हमला बोला है. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ''मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे स्टैंड का समर्थन किया है. किसी संस्था पर सवाल उठाना मुझे लगता है कि ये बिलकुल गलत है.. हमने जो भी सबूत दिए हैं उसकी सुप्रीम कोर्ट ने सराहना की है. हमारे पास और भी सबूत हैं जो कोर्ट के सामने पेश किए जा चुके हैं और हम आगे भी करते रहेंगे. हमारे पास फॉरेंसिक एविडेंस हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हमारे साक्ष्यों की सराहना की है.''

इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनका (इंदिरा जयसिंह) ये बयान आया है. मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है. कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कराना चाहते हैं.'' 

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ''वो चाहते हैं कि समुदायों के बीच टकराव हो.. समुदाय आपस में लड़ें. आपको मैं बता दूं कि कुछ महीनों पहले प्रोफेसर साईबाबा को सबूतों के आधार पर दोषी ठहराया गया था. वहीं अब इस मामले में इन पांचों लोगों के खिलाफ हमारे पास साई बाबा केस में सौंपे गए सबूतों से भी ज्यादा है. जब उन लोगों के खिलाफ  हमारे पास सबूत हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि पूरी मशीनरी गलत है और साक्ष्य को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है? 

''जब कोई व्यक्ति अपराध करता है तो वो यही कहता है कि वो बेहुनाह है. इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट का नजरिया साफ है और अगर कोई इस पर सवाल उठाता है तो वो सही नहीं है.''

भीमाकोरे गांव मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खासतौर पर CJI दीपक मिश्रा को लेकर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाए थे.

ये पहला ऐसा मौका नहीं है जब इंदिरा जयसिंह ने CJI दीपक मिश्रा पर हमला बोला हो. इससे पहले भी उन्होंने CJI दीपक मिश्रा पर सवाल उठाए थे. बता दें, जनवरी में चार जजों के द्वारा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था तब भी उनके द्वारा चीफ जस्टिस पर निशाना साधा गया था.

गौरतलब है कि भीमाकोरे गांव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारियां राजनीतिक असहमति की वजह से नहीं हुई हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी आरोपी अगले चार हफ्तों के लिए नजरबंद ही रहेंगे और महाराष्ट्र पुलिस इस पूरे मामले में जांच करेगी.

Advertisement

Published September 28th, 2018 at 15:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo