Advertisement

Updated April 2nd, 2019 at 13:07 IST

'लोगों की इच्छा के बाद मूर्तियां बनवाई गई थीं', मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से हलफनामे में कहा

मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी और हाथी की प्रतिमाओं पर पैसा खर्च करने के मामले में अपना हलफनामा दाखिल किया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

बीएसपी अध्यक्ष मायावती का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है और खुद की और हाथियों की मूर्ति लगाए जाने को सही ठहराया है। मायवाती के मुताबिक मूर्तियां लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती हैं और लोगों की इच्छा के बाद ही मूर्तियां बनवाई गई थीं।

मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी और हाथी की प्रतिमाओं पर पैसा खर्च करने के मामले में अपना हलफनामा दाखिल किया है।

आपको बता दें कि मायावती ने लखनऊ और नोएडा के पार्क में कांशीराम, अपनी और हाथियों की मूर्तियां बनवाई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने स्मारकों और मूर्तियों का पैसा वापस लौटाने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो पहली नजर में उसका विचार है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रतिमाओं पर लगाया जनता का पैसा लौटाना चाहिए। 

लखनऊ और नोएडा में मायावती और उनकी पार्टी के चिह्न हाथी की प्रतिमाएं बनवाई गई थीं। एक वकील ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई कि नेताओं द्वारा अपनी और पार्टी के चिह्न की प्रतिमाएं बनाने पर जनता का पैसा खर्च न करने के निर्देश दिए जाएं।

मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने 2009 में दायर रविकांत और अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि मायावती को मूर्तियों पर खर्च सभी पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराना चाहिए।

रविकांत ने 2009 में दायर अपनी याचिका में दलील दी है कि सार्वजनिक धन का प्रयोग अपनी मूर्तियां बनवाने और राजनीतिक दल का प्रचार करने के लिए नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि इस याचिका पर विस्तार से सुनवाई में वक्त लगेगा, इसलिए इसे अप्रैल को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। 

जब यूपी में समाजवादी पार्टी का शासनकाल था तो उस वक्त अखिलेश सरकार के दौरान लखनऊ विकास प्राधिरकरण के सामने एक रिपोर्ट पेश हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि लखनऊ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनाए गए पार्कों पर कुल 5,919 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

Advertisement

Published April 2nd, 2019 at 13:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo