Advertisement

Updated March 5th, 2019 at 11:05 IST

LIVE: ED की रडार पर कार्ति चिदंबरम, एयरसेल-मैक्सिस मामले पूछताछ

ED की टीम कोर्ट से मिले निर्देश के मुताबिक़ 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 12 मार्च को कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

यहां देखें पल-पल का अपडेट LIVE

..

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम पर शिकंजा कसता जा रहा है। कार्ति से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। ईडी ने आज कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के बुलाया है। ईडी कार्ति चिदम्बरम से एयरसेल मैक्सिस मामले में पूछताछ की जाएगी।

आपको बता दें कि ईडी को कोर्ट से मिली इजाजत है, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय कार्ति से पूछताछ करेगी। कार्ति से पूछताछ का वक्त सुबह के 10:30 बजे रखा गया था, हालांकि अभी तक वो ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को इसी आधार पर 8 मार्च तक गिरफ्तारी से रोक लगाई है कि वो पूछताछ में सहयोग करेंगे।

5 मार्च यानि अब से थोड़ी देर में को केंद्रीय जांच एजेंसी ED कार्ति चिदंबरम से पूछताछ करेगी । ED की टीम ने कार्ति चिदंबरम को दिल्ली के जामनगर हाउस स्तिथ ईडी के दफ़्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। एयरसेल मैक्सिस मामले की जांच में ED एक बार फिर पूर्व वित्तमंत्री के बेटे से पूछताछ करेगी। 

इसे भी पढ़ें - SC ने कार्ति चिदंबरम से कहा, ''कानून से मत खेलो, विदेश जाना है तो 10 करोड़ रूपए जमा कराओ''

ED की टीम कोर्ट से मिले निर्देश के मुताबिक़ 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 12 मार्च को कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कोर्ट से इसी आधार पर कार्ति को गिरफ्तारी से राहत मिली है।कोर्ट ने 8 मार्च तक गिरफ्तारी नहीं करने का कार्ति को राहत दी है।

क्या है एयरसेल-मैक्सिस डील?

  • 2006 में डील को मंजूरी मिली 
  • पी चिदंबरम ने बतौर वित्त मंत्री मंजूरी दी 
  • 3500 करोड़ की FDI को मंजूरी दी गई
  • 600 करोड़ तक मंजूरी का अधिकार था
  • कार्ति को फायदा पहुंचाने का आरोप

ये कोई पहली बार नहीं है जब कार्ति चिदंबरम ईडी की रडार पर हो, इससे पहले भी उसके कई दफा पूछताछ हो चुकी है। हालांकि एक बार फिर एयरसेल-मैक्सिस मामले में कार्ति चिदंबरम से आज ED पूछताछ करेगी।

Advertisement

Published March 5th, 2019 at 10:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo