Advertisement

Updated May 3rd, 2023 at 12:11 IST

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने अब तक 2 आतंकियों को ढेर किया

Kupwara Encounter : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Reported by: Dalchand Kumar
security forces
security forces | Image:self
Advertisement

Kupwara Encounter : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों (Terrorists) को घेर लिया है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। फिलहाल दो आतंकवादियों के इस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। पुलिस और सेना की टीमें इस ऑपरेशन में लगी हैं। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के माछिल इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और सेना की टीमों ने मिलकर अभियान शुरू किया, जिसमें आतंकी फंस गए। कश्मीर जोन पुलिस ने पुष्टि की है कि अभी तक इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए है। फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: 'नंदू गैंग' का नेटवर्क होगा ध्वस्त! 300 पुलिस वालों की दिल्ली-NCR में 23 जगहों पर रेड

जम्मू कश्मीर के 4 जिलों में हमले का अलर्ट

जम्मू कश्मीर के 4 जिलों में पहले ही आतंकी हमले का अलर्ट जारी है। जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने 4 जिलों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जम्मू, कठुआ, सांबा और पठानकोट में सभी सैन्य ठिकानों को ये जानकारी दी गई है। इसके बाद इन जिलों में सभी सैन्य ठिकानों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। यही नहीं, सैन्य ठिकानों के अंदर मौजूद स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है।

Advertisement

Published May 3rd, 2023 at 12:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo