Advertisement

Updated September 12th, 2018 at 14:12 IST

केरल HC को दिए गए पुलिस एफिडेविट में हुआ खुलासा, 'बिशप फ्रैंको ने कई बार किया था नन का रेप'

बता दें, इससे पहले आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर लगे आरोपोंं पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

केरल के बहुचर्चित नन रेप मामले में अब एक बाद एक नई चीज निलकर सामने आ रही हैं. रिपब्लिक टीवी के हाथ इस मामले में केरल पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किए गए 8 पेज के हल्फनामे की कॉपी लगी है. हाई कोर्ट में 13 अगस्त को प्रस्तुत किए गए दस्तावेज से पता चलता है कि शुरुआती जांच में बिशप फ्रैंको द्वारा नन का बलात्कार किया गया था.

हलफनामे  में इस बातों का प्रमुखता से जिक्र किया गया है...

  • शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई बलात्कार की तारीख और जगह मिशन घर के विजिटर रजिस्टर के हिसाब से मिलती है. 
  • डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि नन का यौन उत्पीड़न हुआ है . 
  • यीशु मिशनरी की सदस्य सिस्टर अनुपमा ने अपने पिता को संकेत देते हुए कहा था कि उसकी जान को खतरा है और यदि उसे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार बिशप बिशप फ्रैंको मुलक्कल होंगे"
  • "164 सीआरपीसी के तहस लिए गए बयान की प्रमाणित कॉपी पर नजर डालने पर पता चलता है क बिशप ने पीड़ित के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर कई बार जबरदस्ती संबंध बनाए गए थे"


रिपोर्ट निष्कर्ष निकाला है:
'अब तक किए गए जांच के दौरान और उपलब्ध सबूत एकत्र किए जाने के दौरान, यह पता चला है कि आरोपी बिशप ने 05/05/2018 से 23/09/2016 (नाम प्रकट नहीं किया जाना चाहिए) से अलग-अलग तरीखों पर बार-बार अप्राकृतिक अपराध और जबरदस्ती बलात्कार किया."

बता दें, इससे पहले आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर लगे आरोपोंं पर सफाई देते हुए कहा कि कहा, ''पुलिस ने मेरे साथ 9 घंटे बैठकर बयान लिया.. पुलिस ने उनका भी बयान लिया है.. अब पुलिस कौन सच बोल रहा है कौन झूठ इस मामले की जांच कर रही है..''

इसके साथ ही आरोपी बिशप फ्रैंको ने कहा, ''मैंने सुना है कि वो लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं उन्हें प्रोटेस्ट करने का पूरा अधिकार है.. उसके ऊपर मैं कुछ बोल नहीं सकता..मैं तो अभी पंजाब में बैठा हूं केरल में क्या हो रहा है कैसे हो रहा है मेरे को नहीं मालूम.. मेरे फेवर में कोई खड़ा है कोई नहीं खड़ा है उसके बारे में भी मुझे नहीं पता..जो बात भी हो रही है उसपर लोग पक्ष ले रहे होंगे.'' 

आरोपी बिशप फ्रैंको ने साजिश का जताया शक -

आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने कहा, ''मुझे ये लग रहा है कि जो लोग चर्च के खिलाफ हैं वो लोग ये मुद्दा उठा रहे हैं.. ये लोग सिर्फ चर्च का मुद्दा नहीं उठा रहे वो अन्य मुद्दे को भी उठा रहे हैं आप उनके प्लेकार्ड को देखें तो आपको पता चलेगा.. ये एक साजिश है.. लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं..जो भी लीगल मेटर होगा उसका मैं सहयोग करूंगा. ''

बता दें,जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप का आरोप लगाने वाली केरल की नन ने इंसाफ की गुहार करते हुए वेटिकन को खत लिखा है. नन ने 7 पन्नों की लिखी चिट्ठी में अपने साथ हुए यौन शोषण की बात का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपी बिशप पर साल 2014 से 2016 तक यौन शोषन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कथित रूप से आरोपी बिशप पर लगातार टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया.

इससे पहले विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को बिशप की तत्काल गिरफ्तारी की मांग में एक विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि चर्च, पुलिस और सरकार ने जालंधर डायोसिस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करके पीड़िता को न्याय से वंचित किया है.

Advertisement

Published September 12th, 2018 at 14:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo