Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 17:58 IST

कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन PFI पर बैन लगा सकती है मोदी सरकार, बस इस रिपोर्ट का इंतजार...

सूत्रों ने रिपब्लिक टीवी को बताया है कि एमएचए ने पीएफआई प्रतिबंध पर एक रिपोर्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए केरल में खुफिया विंग से एक रिपोर्ट मांगी है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कोच्चि के एक कॉलेज में कथित तौर पर इस्लाम समर्थक एक संगठन के सदस्यों ने एसएफआई के एक नेता की चाकू मार कर हत्या में मामले केंद्र सरकार ने सख्त रूख अपनाया है . इस हत्या में पीएफआई के कथित लिंक के 17 दिनों बाद त्रों ने रिपब्लिक टीवी को बताया है कि गृह मंत्रालय (एमएचए) फिर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता का मूल्यांकन कर रहा है .

सूत्रों ने रिपब्लिक टीवी को बताया है कि एमएचए ने पीएफआई प्रतिबंध पर एक रिपोर्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए केरल में खुफिया विंग से एक रिपोर्ट मांगी है . सूत्रों ने आगे बताया कि केरल के गवर्नर न्यायमूर्ति खुफिया विभाग एडीजीपी टीके विनोद कुमार से एक रिपोर्ट मांगी है .

यह भी पढ़ें- VIDEO: 11 वर्षीय मासूम के साथ 7 महीनों तक रेप करने वाले 17 दरिंदों में 1 को वकीलों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा

विनोद कुमार ने अब कथित तौर पर एक दस्तावेज में दो घटनाओं का जिक्र किया  , जिसमें से एक महाराजा कॉलेज के छात्र अभिमन्यु की हत्या का उल्लेख करती है , और एक ऐसी घटना जिसमें सीपीएम के  झंडा फहराने का स्तम्भ में बीजेपी झंडा लगाने में पीएफआई की कथित भूमिका कथित तौर पर भूमिका वाली घटना का जिक्र किया गया है . 

दस्तावेज में कथित तौर पर पीएफआई और एसडीपीआई ( सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया - पीएफआई की राजनीतिक शाखा) की उस भूमिका की जांच का उल्लेख है , जिसमें 200 से अधिक व्हाट्सएप समूह में फर्जी खबरों के माध्यम से केरल में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया था .

यह भी पढ़ें- शशि कुमार मर्डर केस में NIA ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में PFI के 4 एक्टिव मेंबर का नाम, 'जाकिर नाईक लिंक' का भी हुआ खुलासा

गौरतलब है कि महाराजा कॉलेज के छात्र अभिमन्यु की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को 700 लोगों को गिरफ्तार किया है . ये लोग डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(SDPI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) के कार्यकर्ता हैं . इन सभी पर अभिमन्यु की हत्या और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है . बता दें, यह पहला वाक्या नहीं जिसमें केरल राज्य में इस तरह की राजनीतिक हिंसा की घटना सामने आई है.


 

Advertisement

Published July 17th, 2018 at 18:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo