Advertisement

Updated November 13th, 2018 at 20:10 IST

केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अल्फोंस ने स्वागत किया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने स्वागत किया है और कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.

बता दें, सर्वोच्च अदालत ने उसके फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है लेकिन मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर 22 जनवरी को खुली अदालत में सुनवाई पर सहमति जता दी है. फैसले की समीक्षा के लिए करीब 48 याचिकाएं दाखिल की गई हैं.

अल्फोंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा फैसला है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर केरल एकमत है और इसलिए मैं खुश हूं कि उच्चतम न्यायालय ने पूरे मुद्दे पर पुनर्विचार का फैसला किया है.’’

गौरतलब है कि सबरीमाला मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था. कई अन्य हिंदू संगठनों ने सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. केरल सरकार ने कहा था कि वो कोर्ट के आदेश को लागू करेगी.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले- जो महिलाएं मस्जिद और चर्च नहीं जाती, वो पब्लिसिटी के लिए सबरीमाला मंदिर जा रही थी..

बता दें कि सबरीमाला मंदिर को सभी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए खोलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, ''सरकारों और अदालतों को ऐसे आदेश पारित करने चाहिए जिनका पालन हो सके. इन्हें ऐसे आदेश पारित नहीं करने चाहिए जो लोगों की आस्था को तोड़ने का काम करें''. 

हाल ही में एक्टर प्रकाश राज ने कहा था कि कोई भी धर्म जो एक महिला को मंदिर में पूजा नहीं करने देता है, वो मेरा धर्म नहीं है. कोई भी भगवान जो मेरी मां को पूजा नहीं करने देता, वो मेरे लिए भगवान नहीं है. जाहिर है अभिनेता प्रकाश राज का ये बयान प्रदर्शन कर रहे भक्तों के लिए था.

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला मुद्दे पर बोले प्रकाश राज, कहा ''मां को पूजा करने से रोकने वाले धर्म को मैं नहीं मानता''

Advertisement

Published November 13th, 2018 at 19:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo