Advertisement

Updated August 19th, 2021 at 22:44 IST

जम्मू-कश्मीर: 'अपनी पार्टी' के नेता गुलाम हसन लोन की आतंकवादियों ने की हत्या

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर में ‘अपनी पार्टी’ के नेता गुलाम हसन लोन की आतंकवादियों ने उनके आवास पर बेरहमी से हत्या कर दी।

Reported by: Manish Bharti
फोटो साभार - PTI / Twitter
फोटो साभार - PTI / Twitter | Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर में 'अपनी पार्टी' के नेता गुलाम हसन लोन को आतंकवादियों ने गोली मार दी। घटना के बाद गुलाम हसन लोन को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक आतंकवादियों ने लोन पर उसके घर के पास गोलियां चलाई है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए इलाके की घेराबंदी कर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, अगस्त के महीने में घाटी में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर हत्या की निंदा करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 'अपनी पार्टी' के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की निंदा करती हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"


इधर, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी मुख्यधारा के राजनेताओं को निशाना बनाने की नए चलन को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा,"दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में गुलाम हसन लोन की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उग्रवादी संगठनों द्वारा मुख्यधारा के राजनेताओं को निशाना बनाने का यह नया चलन बहुत चिंताजनक है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। अल्लाह दिवंगत को जन्नत दें।"

श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने भी कहा कि वह 'अपनी पार्टी' के नेता की हत्या से दुखी और व्यथित हैं। उन्होंने कहा, "मैं आतंक के इस कायराना कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।"

 

घाटी में तीसरी ऐसी घटना

17 अगस्त मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जावीद अहमद डार की कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। वह कुलगाम में होमशालीबाग के निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष थे। वहीं, 19 अगस्त को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बीजेपी सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी। 

इसे भी पढ़ें - इजरायली विदेशी विशेषज्ञ का दावा, 'पाकिस्तान करता है तालिबान को पैसा और हथियारों की सप्लाई'

इसे भी पढ़ें - Afghanistan Taliban Crisis: काबुल की सड़कों पर तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले हजारों लोग, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के भी लगे नारे

Advertisement

Published August 19th, 2021 at 22:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo