Advertisement

Updated October 27th, 2020 at 11:41 IST

जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के दौरान हिजबुल आतंकी ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों का किया धन्यवाद

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में हाल ही में शामिल हुए एक आतंकवादी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के नूरपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में हाल ही में शामिल हुए एक आतंकवादी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के नूरपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया है। आतंकवादी की पहचान साकिब अकबर वजा के रूप में की गई है। वह गुलशनपुरा, पुलवामा का रहने वाला है और पंजाब के पटियाला से बीटेक कर रहा था।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्विटर के जरिए आत्मसमर्पण के बारे में जानकारी दी और एक वीडियो साझा किया जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी को उसके परिवार के सदस्यों से मिलते हुए देखा गया है। वीडियो में, वजा ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सुरक्षा बलों का आभारी है जिन्होंने उसे एक नया जीवन शुरू करने का मौका दिया है।

उसके मुताबिक, “मैं 25 सितंबर को आतंकवाद में शामिल हुआ था और मैं सुरक्षा बलों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे फिर से एक नया जीवन शुरू करने का मौका दिया है। मैं यह कहना चाहूंगा कि हर किसी को एक अच्छा व्यक्ति बनने की कोशिश करनी चाहिए और किसी भी आतंकी संगठन में शामिल नहीं होना चाहिए। और सभी को अपने माता-पिता का ख्याल रखना चाहिए।”

मुठभेड़ के दौरान, एक एके राइफल भी पुलिस ने जब्त की है। इससे पहले सोमवार को, पुलवामा के नूरपोरा इलाके में इसी ऑपरेशन में एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया था।

जम्मू-कश्मीर में पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना

16 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में, जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी ने संयुक्त आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह शख्स कुछ दिन पहले ही आतंकवाद में शामिल हुआ था। उसके पास से एके -47 असॉल्ट राइफल बरामद हुई थी। उसके तुरंत बाद ही, वह आतंकवादी अपने हाथ ऊपर किए सुरक्षा बलों की तरफ बढ़ता दिखाई दिया जिन्होंने उसे कोई नुकसान ना पहुंचाने का आश्वासन दिया।

एक अन्य वीडियो में, आदमी के पिता अपने बेटे को बचाने के लिए सुरक्षा बलों का आभार जताते हुए नजर आ रहे हैं।

 

Advertisement

Published October 27th, 2020 at 11:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo