Advertisement

Updated November 1st, 2018 at 22:27 IST

जम्मू-कश्मीर: BJP स्टेट सेक्रेटरी अनिल परिहार और उनके भाई की अज्ञात हमलावरों ने की गोली मारकर हत्या..

पुलिस ने बताया है कि अभी तक हमलावारों की पहचान नहीं हो पाई है. खबरों के अनुसार इस हमले में पॉइंट ब्लेंक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी के लिए एक दुखद खबर आ रही है, बीजेपी की राज्य ईकाई में बतौर सचिव काम करने वाले अनिल परिहार को किश्तवाड़ जिले में अज्ञात हमलावारों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि उनके भाई अनिल परिहार की भी इस हमले में मौत हो गई है. 

इस घटना की पुष्टि खुद बीजेपी के सीनियर नेता कविंदर गुप्ताने की है. वहीं पुलिस ने बताया है कि अभी तक हमलावारों की पहचान नहीं हो पाई है.

खबरों के अनुसार इस हमले में पॉइंट ब्लेंक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.

 बता दें, SSP घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भीड़ द्वारा रोका जा रहा है. वहीं भारत सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह घटनास्थल के लिए निकल गए हैं. इसी बीच यह खबर आ रही हैं कि किश्तवाड़ जिले में पत्थरबाजी शुरू हो गई है. जिसकी वजह से स्थनीय पुलिस को वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंद्र रैना ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक भयावह कृत्य बताया.

उन्होंने कहा कि अनिल परिहार ने आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया. उन्होंने हमेशा जम्मू-कश्मीर में सबसे कठिन समय के दौरान भी भारतीय ध्वज की शान को बरकरार रखा. 

रविंद्र रैना ने आगे कहा कि ऐसी खुफिया रिपोर्टें थीं कि 8-10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की, यहां तक कि हमने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन कभी-कभी हम खुफिया रिपोर्टों को समझने में गलती हो जाती है. इस हमले से बचा जा सकता है

.वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला ने अनिल परिहार की हत्या पर दुख जताया.

उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत दुखद खबर. अनिल और अजित के परिवार और उनके सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदना.  उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो..

 

Advertisement

Published November 1st, 2018 at 21:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo