Advertisement

Updated June 16th, 2021 at 15:51 IST

गाजियाबाद लोनी मामले में ट्विटर और 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 'धार्मिक एंगल' को किया खारिज

मंगलवार, 15 जून को गाजियाबाद पुलिस ने लोनी की घटना के संबंध में ट्विटर इंडिया सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Reported by: Yashika Anand
Ghaziabad Loni Incident Case Of Personal Dispute Says UP Police,
Ghaziabad Loni Incident Case Of Personal Dispute Says UP Police, | Image:self
Advertisement

चार जून को गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक आदमी से मारपीट और उसकी दाढ़ी काट देनी की घटना सामने आई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद अलग-अलग दावे भी किए जा रहे थे। मंगलवार, 15 जून को गाजियाबाद पुलिस ने लोनी की घटना के संबंध में ट्विटर इंडिया सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कहा है कि लोगों ने इस संदेश को जिस तरीके से दिखाया है वह दो धर्मों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है। 

पुलिस ने एफआईआर में कहा, "लोनी की घटना का कोई धार्मिक एंगल नहीं है जहां बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई थी। राणा अय्यूब, मोहम्मद जुबैर, डॉ शमा मोहम्मद, सबा नकवी, मस्कूर उस्मानी, सलमान निज़ामी ने इसकी जांच किए बिना ट्विटर पर घटना को धार्मिक रंग देना शुरू कर दिया था और साथ ही उन्होंने शांति भंग करने और धार्मिक समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने के लिए संदेश फैलाना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने आगे बताया कि ट्विटर ने वीडियो को "ट्विटर, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट, द वायर, राणा अय्यूब, मोहम्मद जुबैर, डॉ शमा मोहम्मद, सबा नकवी, मस्कूर उस्मानी, सलमान निजामी" द्वारा वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया है। एफआईआर में कहा गया, 'पीड़ित अब्दुल समद सूफी और आरोपी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।

 पुलिस  ने बताया कि पीड़ित ने आरोपी को इस वादे के साथ एक ताबीज बेचा था कि इससे उसके जीवन में खुशियां आएंगी लेकिन उसने शिकायत की कि इसके बाद उसके परिवार पर दुख का बदल छा गया। जब तबीज ने काम नहीं किया तो आरोपी भड़क गया और पीड़ित के साथ मारपीट कर ली।

पुलिस ने आगे बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और गाजियाबाद पुलिस ने उन तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने बुजुर्ग पीड़िता के साथ मार पीट की थी।  

इसे भी पढ़ें: मुंबई: हीरानंदानी सोसाइटी के लोगों का आरोप, 390 लोगों को लगाई गई फर्जी कोरोना वैक्सीन

Advertisement

Published June 16th, 2021 at 15:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo